सुपरस्टार भाई की पॉपुलैरिटी देख छोड़ दी थी सेना की नौकरी, अब फिल्मों में धमाल मचा रहा है ये बच्चा, पहचाना क्या ?

कई लोग ऐसे होते हैं जो बचपन में हीरो बनने का सपना देखते हैं और फिर बड़े होकर भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही इस एक्टर के साथ हुआ. इसने बचपन में हीरो बनने का सपना देखा लेकिन हीरो बन गया इसका बड़ा भाई. इसने अपने सपने को भूलकर सेना में नौकरीकरने चला गया लेकिन जब बड़े भाई को स्टार बने देखा तो बचपन का सपना फिर जाग उठा और ये एक्टर फिल्मी दुनिया में आ गया. फिल्मी दुनिया में आकर इसने काफी धमाल मचाया..अब इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर के साथ साथ एक शानदार प्रोड्यूसर के तौर पर भी जाना जाता है.

सिनेमा के लिए छोड़ दी आर्मी की नौकरी 

जी हां बात हो रही है, भोजपुरी स्टार प्रवेश लाल यादव की. सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव अपने किसी परिचय के मोहताज नहीं है. कहते हैं कि प्रवेश भी हीरो बनना चाहते थे लेकिन बड़े होकर वो सेना में चले गए. वहां चार साल नौकरी भी की लेकिन जब भाई को बड़े पर्दे पर धमाल मचाते देखा तो खून में बसा एक्टिंग का कीड़ा फिर जाग उठा और प्रवेश लाल यादव सेना की नौकरी छोड़कर फिल्मी दुनिया में आ गए. प्रवेश ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलते हुए 2009 में पहली भोजपुरी फिल्म की. इस फिल्म का नाम था – ‘चलनी के चालल दुल्हा’. इस फिल्म में उनके साथ शुभी शर्मा ने लीड रोल किया था और फिल्म काफी सफल रही. इसके बाद प्रवेश भोजपुरी दुनिया में सेट हो गए लेकिन वो एक्टिंग के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूस भी करना चाहते थे. उनकी आवाज भी काफी अच्छी है और कई गाने भी वो गा चुके हैं. 

एक्टिंग के साथ साथ प्रोडक्शन के भी हैं उस्ताद 

प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के लिए उन्होंने भाई के नाम पर ‘निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी खोली जो कई हिट फिल्में बना चुकी है. इसी प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रवेश लाल ने निरहुआ को लेकर सुपरहिट फिल्म निरहुआ हिंदुसस्तानी बनाई जिसने कई सक्सेस रिकॉर्ड तोड़े थे.

<script

पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रवेश लाल यादव शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. लेकिन भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ अक्सर उनका साथ देखा जाता है और दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री भी काफी सुपरहिट रही है. इज्जत घर जैसी मूवी में इन दोनों ने शानदार काम किया था. इतना ही नहीं ये दोनों कई म्यूजिक अलबम में भी साथ नजर आ चुके हैं.

Source link

Bhojpuri ActorBhojpuri NewsBhojpuri News in HindiPravesh Lal YadavPravesh Lal Yadav BrotherPravesh Lal Yadav Fact in HindiPravesh Lal Yadav MoviePravesh Lal Yadav NewsPravesh Lal Yadav Songs