नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी) के मौजूदा अध्यक्ष अश्विनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक, डीपीसीसी अध्यक्ष पर बढ़ते प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के उठाए जा रहे कदमों में बाधा डालने का आरोप है.
यह भी पढ़ें
इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मुख्यमंत्री से अश्विनी कुमार के निलंबन की सिफारिश कर चुके हैं.
यही नहीं पर्यावरण मंत्री ने ये भी आरोप लगाया था कि अश्विनी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली कैबिनेट के निर्णय से शुरू किया गया SMOG टॉवर भी बंद करवाया.
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
आज सुप्रीम कोर्ट ने भी SMOG टावर बंद पड़े होने पर सख्त नाराजगी जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टावर कब काम करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि हम नहीं जानते सरकार कैसे SMOG टावर शुरू करेगी, लेकिन इसे तुरंत शुरू होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन अश्विनी कुमार को अगली सुनवाई के दौरान खुद पेश होने का निर्देश दिया है.