धर्मेंद्र या पूजा भट्ट नहीं इस वजह से टूटा था बॉबी-नीलम का 5 साल का रिश्ता, एक्ट्रेस बोलीं- बयां नहीं कर सकती वो डर

नीलम और बॉबी देओल का हो गया था ब्रेकअप

नई दिल्ली :

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी 90 के दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं. नीलम ने 1984 में आई ‘जवानी’ फिल्म से डेब्यू किया था और अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जलवा बिखेर दिया था. नीलम के इसी आकर्षक व्यक्तित्व से प्रभावित होकर धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल उनसे खूब इंप्रेस हुए और कहा तो ये जाता है कि दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि नीलम और बॉबी का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. इस बारे में खुद नीलम कोठारी ने खुलासा किया. जानिए आखिर नीलम ने क्या कहा.

यह भी पढ़ें

5 साल के रिश्ते को नीलम और बॉबी ने क्यों किया खत्म

बॉबी देओल और नीलम कोठारी 90 के दशक में करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. कई लोगों का कहना है कि बॉबी देओल का पूजा भट्ट के साथ अफेयर था, इसलिए नीलम और उनका ब्रेकअप हो गया था, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीलम ने अपने ब्रेकअप के पीछे की वजह पूजा भट्ट या किसी और लड़की को नहीं बताया बल्कि कहा कि ये परिवार और हमारी रजामंदी से फैसला लिया गया था. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास करो इस फैसले का किसी भी परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. मैं बस अंततः एक स्टार की पत्नी के रूप में अपने करियर को समाप्त नहीं करना चाहती थी. मुझे तो बस डर लग रहा था.  बहुत डर. उस डर को मैं बयां नहीं कर सकती, मैंने सोचा, शायद अब यह ख़त्म हो जाएगा. मैं बाद में कुछ गलत होने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी. इसलिए मैंने देर से, बहुत देर से निर्णय लिया, लेकिन फिर भी, बहुत देर नहीं हुई है.

गोविंदा के साथ सुर्खियों में था नीलम का अफेयर 

बॉबी देओल के ही नहीं गोविंदा और नीलम के अफेयर के भी बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चे थे. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया और उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. हालांकि, गोविंदा उस समय सुनीता से सगाई कर चुके थे और नीलम के साथ उनकी नजदीकियों के कारण उनकी पर्सनल लाइफ में झगड़े होने लग थे, जिसके चलते नीलम और गोविंदा का रिश्ता भी टूट गया.

Source link

bobby deol affairsbobby deol factsbooby deolDharmendraneelam bobby affairneelam bobby breakupneelam bobby moviesNeelam Kotharineelam kothari and bobby deolneelam kothari bobby deol breakup reasonneelam kothari factsneelam kothari interviewneelam kothari on bobby deolneelam kothari on breakupneelam kothari on breakup with bobbyPooja Bhattनीलम और बॉबी का रिश्तानीलम कोठारी और बॉबी देओल