एक साल की हुईं राहा तो मम्मी आलिया ने शेयर की फोटो, बोलीं- हमारी खुशी, हमारी जिंदगी

आलिया भट्ट ने राहा के बर्थडे पर शेयर की क्यूट फोटोज

नई दिल्ली :

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अब एक साल की हो चुकी हैं. 6 नवंबर को राहा का पहला जन्मदिन था. इस मौके पर जहां परिवार के सदस्यों के साथ राहा का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. वहीं आलिया ने सोशल मीडिया पर क्यूट सी तस्वीर शेयर कर राहा को जन्मदिन की बधाई दी और अपनी खुशियां जाहिर की. आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया. पोस्ट के साथ आलिया ने बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा. आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से राहा की तस्वीरें शेयर की.

यह भी पढ़ें

आलिया ने शेयर की बेटी राहा की फोटो 

पहली तस्वीर में राहा केक के साथ खेलती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी में रणबीर और आलिया के साथ राहा हाथों में फूल लिए नजर आ रही हैं. इसके साथ आलिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें एक खूबसूरत म्यूजिक बजता सुनाई दे रहा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए आलिया ने लिखा, ‘हमारा खुशी, हमारा जीवन.. हमारी रोशनी!.. ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए यह गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे पेट में लात मार रहे थीं.. कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना है कि हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हैं..आप हर दिन को एक पूर्ण मलाईदार स्वादिष्ट केक के टुकड़े जैसा महसूस कराती हैं. जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर.. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं.’

इन स्टार्स ने किया राहा को बर्थडे विश

आलिया के पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऋतिक रोशन, दिया मिर्जा, रिद्धिमा कपूर और बेबिका धुर्वे जैसे स्टार्स ने राहा को बर्थडे विश किया. आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट करते हुए लिखा, विश्वास ही नहीं हो रहा, वो एक साल की हो गई. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी, इसके बाद 6 नवंबर को बेटी राहा का जन्म हुआ था. 

Source link

Alia Bhattalia bhatt daughterAlia Bhatt Instagramalia ranbir daughter cute photosalia ranbir daughter picsraha kapoorraha kapoor birthdayraha kapoor cute photosraha kapoor newsraha kapoor photosraha kapoor picsRanbir Kapoorranbir kapoor daughter photo