खास बातें
- दिल्ली में AQI लेवल 453 किया गया दर्ज
- टॉप-10 प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद सबसे आगे
- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP-3 लागू
नई दिल्ली:
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली-NCR के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 के पार चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 5 नवंबर को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर राजधानी दिल्ली में एक्यूआई ( Delhi AQI Today) 453 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें
टॉप-10 प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद सबसे आगे
सीपीसीबी के अनुसार, अगर टॉप-10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में AQI लेवल 476 और फरीदाबाद में 456 दर्ज हुआ है. वहीं, नोएडा में 433, हरियाणा के गुरुग्राम में 435, सिरसा में 432, कैथल में 455, फतेहबाद में 454 और हिसार में AQI लेवल 447 पर पहुंच गया है.
IMD ने रविवार को दिल्ली में हल्की धुंध छाए रहने की जताई संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी रविवार को दिल्ली में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना जताई है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 प्रतिबंध लागू
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण तीन (GRAP-3) प्रतिबंध लगाए गए हैं. जिसके तहत बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध शामिल है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट (सबसे अधिक प्रभावित)-रोहिणी, द्वारका, ओखला, पंजाबी बाग, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, बवाना, नरेला, मुंडका, मायापुरी और आनंद विहार पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रवर्तन दलों को पूरी दिल्ली में पालियों में तैनात किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहनों से संबंधित प्रतिबंधों को लागू करने के लिए 84 दल और दोपहिया वाहनों के लिए 30 दल चौबीसों घंटे अलग-अलग पालियों में काम कर रहे हैं.