40 की उम्र में 20 साल के दिखने लगेंगे आप, आज से ही डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, झुर्रियां हो जाएंगी गायब

Glowing Skin: अच्छी डाइट आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

Food For Anti Aging’s: क्या आप भी चाहते हैं कि आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षण न दिखें? क्या आप भी अपनी उम्र से 10 साल जवां रखना चाहते हैं? अगर हां तो आप अपनी इस इच्छा को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं हैं. बल्कि अपनी डाइट में कुछ बदलाव करने हैं. आप अपनी डाइट में शामिल चीजों से भी अपनी स्किन को जवां बनाएं रख सकते हैं. बता दें कि वो फूड आइटम्स जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं वो स्किन के लिए बेहद लाभदायी होते हैं. इनका सेवन स्किन की कई परेशानियों से बचाए रखने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं वो फूड आइटम्स जो आपकी स्किन को जवां बनाएं रखने में आपकी मदद कर सकता है. 

ब्रोकली 

यह भी पढ़ें

ब्रोकली में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एजिंग गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन सी और के भी पाया जाता है जो एंटी-रिंकल एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है. इसका सेवन करने से शरीर में कोलेजन का उत्पादन बढ़ सकता है. ब्रोकली का सेवन आप कच्चा या स्टीम कर के कर सकते हैं. यह स्किन के लिए फायदेमंद होगी.

ये भी पढ़ें: पकाने से पहले कच्चा ही फेस पर लगा लें ये चीज, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

एवोकाडो

स्किन को जवां बनाए रखने के लिए एवोकाडो का सेवन भी किया जा सकता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इसमें मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट अधिक मात्रा में पाया जाता है जो स्किन को जवां बनाएं रखने में मददगार होता है. इसके अलावा एवोकाडों में विटामिन ए, बी, सी, ई और भी पाया जाता है, जो स्किन में नेचुरल ग्लो लाने में मदद कर सकता है. 

ड्राई फ्रूट्स 

ड्राई फ्रूट्स का सेवन भी स्किन को जवां बनाए रखने में मदद कर सकता है. इनमें प्रोटीन, विटामिन ई, जरूर मिनरल्स, हेल्दी ऑयल, एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. बात करें बादाम और अखरोट की तो इनमें विटामिन ई पाया जाता है, जो स्किन को यूवी रेज से बचाने में मदद कर सकता है. इसके अलावा विटामिन ई स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करने के साथ अनइवन टोन से भी छुटकारा दिला सकता है. 

 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Source link

aging home remediesAnti Aginganti aging foodsAnti-Aging Dietanti-aging diet plananti-aging diet plan in hindiapplesCan you revedry fruitsfoodFood for wrinklesfoods for agingfoods for anti aging effectsfoods to stop agingGlowing Skin Foodhow to look younghow to stay younghow to stop aginglifestyleskin careSpinachspinach to look youngtomatotomato to stay youngWhat food will make you look youngerWhat is the best diet for anti agingyounger looking skinइस तरह रहेगा शरीर जवां