कियारा आडवाणी ने दिखाई पहले करवा चौथ पर मेहंदी की झलक, फोटो वायरल

Karwa Chauth 2023: कियारा आडवाणी ने फ्लॉन्ट की करवा चौथ पर मेहंदी

नई दिल्ली:

Kiara Advani Karwa Chauth Mehendi: कियारा आडवाणी आज यानी 1 नवंबर को अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं. हालांकि अपनी शादी के बाद इस खास फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो वह फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूली हैं. इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पहले करवाचौथ पर मेहंदी की तस्वीर शेयर कर दी है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है. वहीं फैंस इसे काफी पसंद आ रहे हैं. 

कियारा आडवाणी ने शेयर की करवा चौथ पर मेहंदी | Kiara Advani Karwa Chauth Mehendi

यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम स्टोरी पर कियारा आडवाणी ने अपनी मिनिमल मेहंदी डिजाइन की तस्वीर शेयर की है, जो कि बेहद खूबसूरत है. मेहंदी का डिजाइन एक सितारा का है, जो कि लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

2022 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अलग-अलग एपिसोड में दिखाई दिए, जहां करण जौहर ने पहली बार उनके रिश्ते के बारे में बात की थी.

इस दौरान कियारा ने पुष्टि की कि वे “दोस्तों से कहीं ज्यादा हैं”. सिद्धार्थ ने कहा, “मैं एक उज्जवल और खुशहाल भविष्य का वादा कर रहा हूं. अगर यह वह होती, तो यह बहुत अच्छा होता.”

इसके बाद साल 2023 की शुरुआत में यानी 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में एक इंटिमेट सेरेमनी में हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिन्हें खूब प्यार मिला था. 

Source link

  kiara advani karwa chauth  kiara advani karwa chauth mehendi kiara advani mehendi2023 Karwa Chauth2023 करवा चौथ2023 करवा चौथ पूजा कब है Happy Karwa Chauth 2023Happy Karwa Chauth WishesKarwa ChauthKarwa Chauth 2023Karwa Chauth 2023 StatusKarwa Chauth CelebrationKarwa Chauth customsKarwa Chauth DateKarwa Chauth FastKarwa Chauth HistoryKarwa Chauth Kab Hai 2023Karwa Chauth PhotosKarwa Chauth PujaKarwa Chauth Puja VidhiKarwa Chauth RitualsKarwa chauth sargi thaliKarwa Chauth TimingsKarwa Chauth Vrat KathaKarwa Chauth Whatsapp StatusKiara Advanikiara advani sidharth malhotrasargi thali essentialssidharth malhotraकरवा चौथकरवा चौथ 2023करवा चौथ कब है