CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जारी किया नोटिस, बताया स्कूलों से हो रही ये गलती 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जारी किया नोटिस

नई दिल्ली:

CBSE Marks Distribution Notice for Class 10th, 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जोरों से की जा रही है. बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं परीक्षा तारीख (CBSE Class 10th, 12th exam date) के ऐलान के साथ सैंपल पेपर (Sample paper) जारी कर दिया गया है और अब सभी को बोर्ड परीक्षा शेड्यूल (board exam 2024 schedule) का इंतजार है. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के विषयवार मार्क्स ब्रेकअप को लेकर है. दरअसल आगामी वर्ष में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअप को लेकर काफी कंफ्यूज है, ऐसे में सीबीएसई ने छात्रों के कंफ्यूजन को दूर करने के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए विषयवार मार्क्स ब्रेकअप जारी किया है. 

यह भी पढ़ें

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

स्कूल कर रहे हैं गलतियां

सीबीएसई बोर्ड नोटिस में कहा गया है कि स्कूलों द्वारा प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट/इंटर्नल असिस्मेंट के मार्क्स अपलोड करने में गलतियां की जा रही हैं. इसलिए बोर्ड ने प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट/इंटर्नल असिस्मेंट और थ्योरी परीक्षाओं के संचालन और स्कूलों की सहायता के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का सब्जेक्ट वाइज मार्क्स ब्रेकअफ जारी किया है. 

HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा

अधिकतम अंकों जानें

बोर्ड ने सर्कुलर में कक्षा,सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट  नेम, थ्योरी परीक्षा के लिए अधिकतम अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट असिस्मेंट के लिए अधिकतम अंक, इंटर्नल असिस्मेंट के लिए अधिकतम अंक, असिस्मेंट के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त किया जाएगा या नहीं, प्रैक्टिकल आंसर-बुक दिया जाएगा या नहीं और थ्योरी परीक्षा के दौरान किसी तरह के आंसर-बुक का प्रयोग किया जाएगा या नहीं जैसी जानकारियां दी हैं. 

IIT मद्रास से मंगल ग्रह पर हेलीकॉप्टर उड़ाने तक का सफर, ऐसा किया तय, जानें Dr. Bob Balaram के बारे में

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन का नोटिस कैसे डाउनलोड करें |  How to Download Notice of CBSE Board Class 10th, 12th Marks Distribution

  • सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • इसके बाद मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करें.

  • अब लेटेस्ट सेक्शन के तहत Circular regarding Bifurcation of Marks for Practical/Project/Internel Assessment Examination (3.00 MB) 30/10/2023 लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन को नोटिस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब नोटिस को पढ़ें और चाहें तो इसे डाउनलोड कर लें. 

Source link

12th Datesheet12th Students12वीं के छात्रों के लिए सीबीएसई नोटिसCBSECBSE boardCBSE Board Class 10th ExamCBSE Board Exam 2024CBSE Board Exam DatesheetCBSE Board Exam ScheduleCBSE CircularCBSE Class 10thCBSE Class 10th DatesheetCBSE Marks Distribution NoticeCBSE NoticeCBSE Notice for Class 10thCBSE Notice for Class 10th StudentsCBSE Notice for Class 12th StudentsCBSE Notice for Studentsकक्षा 10वींसीबीएसई नोटिस कक्षा 10वीं के छात्रों के लिएसीबीएसई नोटिस कक्षा 12वीसीबीएसई नोटिस फॉर स्टूडेंट