“हमास आधुनिक नाजी, उसकी दिलचस्पी सिर्फ यहूदियों के विनाश में” :UN में इजरायली राजदूत

नई दिल्ली:

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष (Israel Palestine War) के बीच इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दन ने संयुक्त राष्ट्र में हमास को “आधुनिक नाज़ी” करार दिया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि आतंकी गुट हमास इजरायल संग चल रहे संघर्ष का समाधान चाह ही नहीं रहा है. उसकी रुचि यहूदियों के विनाश में है. गिलाद एर्दन ने यह बात सोमवार को इज़रायल-हमास युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, “भयावह अमानवीय हिंसा से लेकर समान नरसंहार विचारधाराओं तक, हमास आधुनिक नाज़ी हैं. वह संघर्ष का समाधान नहीं ढूंढ रहा है.” UN में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि हमास की बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं है. हमास को सिर्फ  यहूदी लोगों के विनाश में दिलचस्पी है. उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगियों को यह याद दिलाना चाहते हैं कि वह गाजा के शासक हैं, आप नहीं.”

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-गाजा में सीज़फ़ायर नहीं होगा: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

’16 सालों से फिलिस्तीनियों पर हो रहे अत्याचार’

गिलाद एर्दन ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया नाजीवाद के उदय की तरह ही बिल्कुल खामोश है. उन्होंने कहा कि हमास पिछले 16 सालों से फिलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहा है. 2007 में जब हमास गाजा की सत्ता पर काबिज हुआ तो उसने सैकड़ों फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि हमास नाजी पिछले 16 सालों से गाजा पर शासन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनियों के साथ दुर्व्यवहार किया और जिसने भी उनका विरोध किया, उनकी हत्या कर दी गई. 2007 में जब हमास ने गाजा में सत्ता संभाली, तो उन्होंने अपने हाथों से सैकड़ों फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी, उनको छतों से फेंक दिया गया. हमास ने फिलिस्तीनियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया, अस्पतालों के नीचे आतंकी अड्डे बनाए और स्कूलों के बगल में मिसाइल लॉन्चर बनाए. उन्होंने UN में कहा कि आप हमसे क्या करने की उम्मीद करते हैं?  वे लोग अपने लिए मेडिकल आपूर्ति, खाना और ईंधन जमा करते हैं जबकि ये संसाधन उनके लगों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

‘गाजा के लोगों को युद्ध क्षेत्र से नहीं निकलने दे रहा हमास’

गिलाद एर्दन ने आरोप लगाया कि हमास के आतंकी शिफ़ा अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों के अंदर और नीचे काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास गाजा के लोगों को युद्ध क्षेत्र से निकलकर सुरक्षित दक्षिण क्षेत्र में नहीं जाने दे रहा है. इजरायल ने मानवीय मदद के लिए  दर्जनों दैनिक ट्रकों को मंजूरी दी है, लेकिन इजरायल हमास को किसी भी तरह की मदद देने से इनकार करता है. इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि ने UN में कहा कि हमास के नेता दोहा और इस्तांबुल में मजे से रहते हैं, वे गाजा पट्टी में नहीं रहते हैं. हमास आतंकियों ने अस्पतालों के नीचे और भीतर अपने कमांड सेंटर बना रखे हैं. 

‘यहूदी बच्चों को जिंदा जलाए जाने के बाद भी UN चुप’

गिलाद एर्दन ने कहा कि यूएनएससी के कुछ सदस्यों ने पिछले 80 सालों में कुछ भी नहीं सीखा है. उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम तब तक येलो स्टार्स पहनेंगे , जब तक कि यूएनएससी हमास के अत्याचारों की निंदा नहीं करती और इजरायली बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग नहीं करती. उन्होंने कहा कि निर्दोष यहूदी बच्चों को जिंदा जलाए जाने के बाद भी UN अभी तक चुप है. कुछ सदस्य देशों ने पिछले 80 सालों में भी कुछ नहीं सीखा. उन्होंने UN से कहा कि आप में से कुछ लोग भूल गए हैं कि इस निकाय की स्थापना क्यों की गई थी. इसलिए मैं याद दिलाना चाहता हूं कि हर बार जब आप मुझे देखेंगे, तो आपको याद आएगा कि बुराई के सामने चुप रहने का क्या मतलब होता है.

ये भी पढ़ें-गाजा पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारत की अनुपस्थिति का “कड़ा विरोध” : सोनिया गांधी

Source link

israel gaza war hamas latest newsIsrael-Gaza warIsraelPalestineConflictUNSC