नई दिल्ली:
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक (Assistant Director) और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यूपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे. पूर्ण रूप से भरे गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2023 तक है. इस भर्ती अभियान के जरिए 46 पदों को भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें
UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 नवंबर 2023 तक
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथिः 17 नंवबर 2023 तक
UPSC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
-
स्पेशलिस्ट ग्रेड III: 7 पद
-
सहायक निदेशक: 39 पद
-
प्रोफेसर: 1 पद
-
सीनियर लेक्चरर: 3 पद
UPSC Recruitment 2023: योग्यता
पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की गई हैं. प्रोफेसर पद के लिए मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट, टीचिंग या शोध का अनुभव, सीनियर लेक्टर के लिए मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट पास हो. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें.
UPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट के जरिए होगा. रिक्रूटमेंट टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
UPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों मात्र 25 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.