विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से पुर्तगाल, इटली का करेंगे दौरा

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो प्रमुख यूरोपीय देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार से पुर्तगाल और इटली की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 31 अक्टूबर और एक नवंबर को पुर्तगाल का दौरा करेंगे. मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री दो और तीन नवंबर को इटली की यात्रा करेंगे. उसने कहा, ‘‘पुर्तगाल यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री अपने समकक्ष जोआओ गोम्स क्राविन्हो के साथ द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हित के क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.”

यह भी पढ़ें

इसमें कहा गया है कि मंत्री के पुर्तगाली नेतृत्व, पुर्तगाल-भारत संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों और पुर्तगाल में भारतीय समुदाय से मिलने की उम्मीद है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पुर्तगाल से जयशंकर इटली जाएंगे. बयान के अनुसार विदेश मंत्री इटली के अपने समकक्ष एंटोनियो तजानी और रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे. उनके देश के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात की उम्मीद है. जयशंकर का इटली में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलने का कार्यक्रम है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत और इटली के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध और बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग है.”

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Antonio TajaniDefense MinisterForeign MinisterItalyPortugalS Jaishankarइटलीएंटोनियो तजानीएस जयशंकरपुर्तगालरक्षा मंत्रीविदेश मंत्री