सलमान खान का रिश्ता लेकर एक एक्ट्रेस के घर गए थे शाहरुख और गौरी, बन जाती बात तो वही होतीं ‘भाभीजान’

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर दोस्तियों में से एक है. जब वे एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे तब भी दोनों ने एक-दूसरे का सपोर्ट किया था. आज हम आपको इनकी दोस्ता का एक मजेदार किस्सा बताने वाले हैं. ये सलमान खान की शादी से जुड़ा है और ये आज की बात नहीं सालों से लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर शादी होगी कब? लोग हैरान हैं कि भारत के टॉप सुपरस्टार ने शादी क्यों नहीं की.

पहले सलमान संगीता बिजलानी, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय के साथ सीरियस रिलेशन में रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी शादी तक नहीं पहुंचा. अब तक माना जाता है कि वह यूलिया वंतूर के साथ हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. अब एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख खान कहते हैं कि वह एक लड़की के घर सलमान खान की शादी का प्रपोजल लेकर गए थे लेकिन बात नहीं बनी.

वीडियो रेडिट पर आया है और ऐसा लग रहा है कि यह दस का दम के पूरे एपिसोड का हिस्सा है जहां रानी मुखर्जी और शाहरुख खान आए थे. वीडियो के जिस हिस्से में शादी की चर्चा हो रही है उस पर लोग खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, “सलमान के इस तरह हंसने पर शाहरुख का ब्लश करना…मैं जानना चाहता हूं कि आखिर बात थी क्या ?

एक ने कमेंट कर कहा शायद शाहरुख खान और गौरी खान सलमान का रिश्ता लेकर ऐश्वर्या के घर गए होंगे. हाल ही में हमने कई रील देखी हैं जहां फैन्स सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी को याद कर रहे थे लेकिन सुपरस्टार ने कभी भी इस बारे में बात नहीं की. एक्ट्रेस का भी कुछ ऐसा ही रुख रहा है.ऐश्वर्या राय बच्चन एक दशक से ज्यादा समय से अभिषेक बच्चन के साथ खुशी-खुशी शादीशुदा लाइफ बिता रही हैं. 

Source link

Aishwarya Rai BachchanBollywood NewsDus Ka Dumentertainment newsrani mukerjiSalman khanshah rukh khan