लेथपुरा (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले पांच साल में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने यह टिप्पणी पुलिस थानों की परिचालन क्षमता वृद्धि (ओसीएपी) का दूसरा चरण शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान की. दिलबाग सिंह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे.