इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर UNGA में भारत ने अपना रुख साफ किया

नई दिल्ली :

Israel-Palestine Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के विशेष अधिवेशन में भारत (India) का रुख उसकी अब तक की नीतियों के अनुरूप ही है. सूत्रों का कहना है कि भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि प्रस्ताव की भाषा भारत की नीति के हिसाब से मेल नहीं खा रही थी. इसमें सात अक्टूबर के आतंकी हमले की निंदा भी नहीं की गई थी. 

यह भी पढ़ें

विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत की स्थिति साफ की गई है. इसमें बताया गया है कि सात अक्टूबर के हमले की निंदा भी की गई है और नागरिकों की जान जाने पर चिंता भी जताई गई है.

मुख्य प्रस्ताव पर वोट से पहले उसमें निंदा जोड़ने का प्रस्ताव लाया गया जिसके पक्ष में भारत ने वोट किया हालांकि संशोधन प्रस्ताव को दो तिहाई वोट नहीं मिला और वह पास नहीं हो सका.

वोटिंग से पहले भारत की तरफ से जो बयान दिया गया उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सात अक्टूबर के आतंकवादी हमले की निंदा होनी चाहिए. बंधकों के लिए भारत चिंतित है और वह बंधकों की तुरंत रिहाई की मांग करता है.

गाजा में आम लोगों की जानें जाना चिंता का विषय : भारत

इसके साथ ही भारत के बयान में गाजा में जारी मानवीय त्रासदी का भी जिक्र है. कहा गया है कि ‘गाजा में जिस तरह से लोगों की जान जा रही है वह चिंता का विषय है. आम लोगों, खास तौर पर महिलाओं और बच्चों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि तनाव को घटाए और गाजा के जरूरतमंदों तक पर्याप्त राहत पहुंचाए. मानवीय त्रासदी की हालत खत्म करे.‘

इस बयान में इस पर भी जोर डाला गया है कि ‘पूरे क्षेत्र में बढ़ रहा तनाव भी चिंताजनक है. सभी पक्षों को संयम दिखाने की जरूरत है.‘

सूत्रों का कहना है कि जहां तक फिलिस्तीन मुद्दे का सवाल है तो भारत ने हमेशा दो राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया है. भारत का रुख है कि ‘भारत इजराइल फिलिस्तीन मुद्दे में बातचीत के जरिए दो राष्ट्र समाधान का हिमायती रहा है. वह एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन चाहता है जिसकी इजरायल के साथ मान्यता प्राप्त सीमा हो और दोनों शांति के साथ रहें.‘

यह भी पढ़ें –

Israel Hamas War: हमास का खात्‍मा करने गाजा में उतरी इजरायली सेना, हर तरफ बर्बादी का मंजर

Israel Hamas War: इज़राइल ने गाजा में 150 “गुप्‍त ठिकानों” पर किया हमला, हमास के कई आतंकी ढेर

“नए मोर्चों के लिए रहें तैयार…”, इजरायल का समर्थन करने पर अमेरिका को ईरान की धमकी

Source link

Arab-Israeli conflictGazaGaza regionhamasHamas AttackIndiaIsraelIsrael PalestineIsrael-Palestine ConflictIsrael-Palestine issueIsraelPalestineConflictJewishPalestinian militantsPalestiniansUnited Nations General Assemblyviolenceअरब-इज़राइल संघर्षइजराइलइजरायल-फिलिस्तीनइजरायल-फिलिस्तीन रॉकेट हमलाइजरायल-फिलिस्तीन संघर्षगाजाफ़िलिस्तीनीफ़िलिस्तीनी उग्रवादीभारतयहूदीवेस्ट बैंकसंयुक्त राष्ट्र महासभाहमासहिंसा