दिल्ली में बदमाशों ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बदमाश घर में मास्क लगाकर दाखिल हुए थे.

नई दिल्ली:

दिल्ली के जैतपुर इलाके में युवती की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दो बदमाश युवती को उसके घर पर गोली मारकर फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती की पहचान पूजा यादव के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 23 से 24 साल बताई जा रही है. 

सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे दो अज्ञात बदमाश युवती के घर में दाखिल हुए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद युवती के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची.

लोगों ने पीछा कर बदमाशों के मोटरसाइकिल को पकड़ा

पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद लोगों ने पीछा कर बदमाशों के मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. जिसके बाद में दोनों पैदल फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी.  वहीं, मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बताया जा रहा है कि बदमाश घर में मास्क लगाकर दाखिल हुए थे. जिसके बाद वे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Source link

crimeCriminalsDelhi crimeGun Shot