पाठ्यपुस्तकों में ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश पर केरल सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

तिरुवनंतपुरम: केरल की वाम मोर्चा सरकार ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल के संबंध में एनसीईआरटी की समिति की हालिया सिफारिश पर पुनर्विचार करने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें

स्कूली पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय समिति ने सिफारिश की है कि देश में सभी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में देश का नाम ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ किया जाए.

मंत्री शिवनकुट्टी ने अपने पत्रों में शैक्षिक प्रणाली और देश की एकता के सर्वोत्तम हित में मौजूदा प्रथा को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पीढ़ियों से छात्रों ने ‘इंडिया’ नाम से देश के समृद्ध अतीत, इतिहास और विरासत के बारे में सीखा है, इसमें कोई भी बदलाव भ्रम पैदा करेगा और शैक्षिक प्रणाली में निरंतरता बाधित होगी.

ये भी पढ़ें:-
अब TATA बनाएगा iPhone, भारत और ग्लोबल मार्केट में होगा एक्सपोर्ट
एडल्टरी और होमोसेक्सुअलिटी दोबारा अपराध के दायरे में आएंगे? संसदीय समिति कर सकती है सिफारिश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

 वी. शिवनकुट्टीDharmendra PradhanKerala GovernmentPM ModiV. Sivankuttyकेरल सरकारधर्मेंद्र प्रधानपीएम मोदी