48 साल पहले अमिताभ बच्चन की इस फिल्म की बिकी थीं 25 करोड़ टिकट, RRR से लेकर पठान तक, आज तक नहीं तोड़ पाया कोई भी रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा बार देखी गई भारतीय फिल्म कौन सी है. आपका जवाब होगा ‘बाहुबली’, ‘दंगल’ ‘पठान’, ‘RRR’ या ‘KGF’…जी नहीं. भले ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रंग जमा दिया है, खूब वाहवाही लूटी और जमकर कमाई की लेकिन इस रिकॉर्ड में आज भी ये फ़िल्में बॉलीवुड की एक फिल्म से काफी पीछे हैं. वो रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा बार देखी गई इंडियन फिल्म की. खास बात ये है कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो तीनों सुपरस्टार खान सलमान, आमिर और शाहरुख की नहीं बल्कि किसी और की है. तो चलिए जानते हैं भारत की उस फिल्म के बारे में जो सबसे ज्यादा बार देखी गई है…

सबसे ज्यादा बार देखी गई फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 1975 में रिलीज हुई थी. तब इसकी 25 करोड़ टिकटें बेची गई थीं. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी. सिनेमाघर में आने के बाद फिल्म ने बवाल काट दिया था. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ की. भारतीय सिनेमा के इतिहास में रमेश सिप्पी की करी वेस्टर्न ‘शोले’ अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. 

शोले को कितने लोगों ने देखा

IMDB के एक अनुमान में बताया गया है कि रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक फिल्म ‘शोले’ को बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा. कई दशक बाद जब फिल्म को दोबारा से रिलीज किया गया, तब भी इसे भारत में ही 15 से 18 करोड़ दर्शकों ने देखा था. विदेशों में भी फिल्म ने झंडे गाड़ दिए थे. भारत के बाहर रूस में इस फिल्म को सबसे ज्यादा दर्शक मिले. वहां फिल्म की 4.8 करोड़ टिकटें और कुल मिलाकर 6 करोड़ टिकटें बेची गईं. दुनिया के बाकी देशों में करीब 2 करोड़ लोगों ने इस फिल्म को देखा. इस तरह ‘शोले’ फिल्म को पूरी दुनिया में करीब 22 से 26 करोड़ दर्शकों ने देखा है.

Source link

amitabh bachchanAmitabh Bachchan Movie SholayAmitabh Bachchan MoviesAmitabh Bachchan Upcoming MoviesdangalKGFMovie SholayPathaanRRRSholaySholay 1975Sholay box office colletionSholay BudgetSholay sold 25 croreSholay tickets