कुश्ती का अखाड़ा बनी दिल्ली मेट्रो, गुस्साए चचा ने लड़के पर जड़ा थप्पड़, धुनाई का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, किसी ने पकड़ा हाथ, तो किसी ने गर्दन.

Delhi Metro Fight Video: सफर के दौरान नोकझोंक होना आम बात है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन ऐसे वीडियो धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं, जिनमें इस तरह ही तू-तू मैं-मैं और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता ही रहता है. यूं तो बीते कुछ समय से दिल्ली मेट्रो के कुछ वीडियोज भी इसी वजह से चर्चा में बने रहे, जिनमें तिल का ताड़ बनते देखा गया था. कभी सीट को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा हाथापाई तक जा पहुंचा, तो कभी कुछ लोगों की हरकतों की वजह से छोटी सी बात बड़ी लड़ाई में तब्दील हो गई. हाल ही में मेट्रो के अंदर हुए एक ऐसे ही झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

मेट्रों के अंदर हुई लड़ाई (Delhi Metro Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आठ सौ ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो को 23 अक्टूबर को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप मेट्रो के अंदर एक बुजुर्ग शख्स और एक लड़के के बीच बढ़ती लड़ाई देखी जा सकती है. हालांकि, इस लड़ाई के पीछे का सटीक कारण तो अभी तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन इस बढ़ती लड़ाई ने मेट्रो के अंदर मौजूद लोगों को कितना परेशान किया, ये देखा जा सकता है.  

कहासुनी से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई तक जा पहुंची (Delhi Metro Ka Video)

वीडियो में कुछ लोगों को भी लड़ाई में घुसते देखा जा सकता है, जिन्हें देखकर समझा जा सकता है कि, वो लड़ाई शांत करने और रोकने की कोशिश कर रहे होंगे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी लड़ाई बरकरार है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो में बैठ कर ये गोवा जा रहा था. क्या फ्लावर प्रिंट शर्ट पहना है. इसी बात पर झगड़ा हुआ होगा.’ दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिख, ‘कौन सी लाइन में हो गया कलेश. मुझे तो शांत लोग मिलते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब ये कहने का समय आ गया है कि वे प्रवासी हैं, दिल्लीवासी नहीं.’

Source link

Ajab Gajab VideoDelhi MetroDelhi Metro Fight VideoDelhi Metro ka videoDelhi Metro NewsDelhi Metro VideoDelhi Metro Viral VideoDelhi newsDelhi Viral VideoDilli Metro Ka VideofightFight in metrometroMetro Fight Videotrending videoViral Newsviral videoदिल्लीदिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो