कंगना रनौत दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण के पुतले का दहन करने वाली पहली महिला बनीं

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां लाल किले से लगे मैदान में आयोजित दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में मंगलवार को रावण के पुतले का दहन किया. इस आयोजन के 50 साल के इतिहास में ऐसा करने वाली वह पहली महिला बन गईं. रनौत ने तीर चलाकर रावण के पुतले में आग लगाई और ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया. अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्र थे.

यह भी पढ़ें

Source link

 रामलीला मैदान रावण का पुतला का दहन लव कुश रामलीला समितिburning of Ravanas effigyKangana RanautLuv Kush Ramlila CommitteeRamlila Maidanकंगना रनौत