खास बातें
- ये रिश्ता क्या कहलाता है का लीप के बाद का प्रोमो वायरल
- लीप के बाद अक्षरा की बेटी अभिरा दिखेगी
- अभिरा को देख फैंस ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Post Leap Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि शो में 20 साल का लंबा लीप देखने को मिलने वाला है. इसके चलते दो किरदारों के नाम भी सामने आए थे, जो कि चौथी पीढ़ी की कहानी को नजर आएंगे. इनमें शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला बतौर लीड चुने जाने की भी खबरें सामने आई थीं. वहीं अब सीरियल का लीप के बाद का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अभिरा का किरदार दिखाया गया है. जबकि बैकग्राउंड में अक्षरा यानी प्रणाली राठौल की आवाज सुनाई दे रही है.
यह भी पढ़ें
स्टार प्लस ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर नए प्रोमो की झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, आंखों में सपने लेकर आप से मिलने आ रही है अक्षरा की बेटी अभिरा. लेकिन उसके स्वाभाव को लेकर उसकी मां को है बड़ी चिंता. अब कैसा होगा अभिरा का सफर. जानने के लिए देखिए नए दौर की नई कहानी. ये रिश्ता क्या कहलाता है में 6 नवंबर से.
प्रोमो की बात करें तो प्रणाली राठौड़ की बैकग्राउंड में आवाज के साथ समृद्धि शुक्ला नजर आ रही हैं, जो शांत भी हैं और तेज तर्रार भी. इस प्रोमो को देखने के बाद अभिमन्यु के फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और सीरियल के फ्लॉप होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फैंस को लीप का ट्रैक पसंद नहीं आ रहा है तो वह बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं.
बता दें, छोटी सरदारनी फेम के शहजादा धामी और सावी की सवारी फेम समृद्धि शुक्ला को नए लीड के तौर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है में जुड़े हैं. वहीं कुछ अन्य किरदारों को भी लीप के बाद सीरियल में देखा जाएगा.