“इजरायल को भी आत्मरक्षा का अधिकार”: हमास से युद्ध के बीच चीन के रुख में बदलाव

नई दिल्ली:

इजरायल-हमास युद्ध के बीच चीन (China On Israel Hamas War) ने अपने रुख में बदलाव कर लिया है. चीन ने पहले युद्ध की आलोचना की थी लेकिन अब स्वीकार किया है कि इजरायल को हमसा के खिलाफ आत्मरक्षा का अधिकार है. इस बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी वाशिंगटन की एक हाई-प्रोफाइल विजिट की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट चीन की सरकार न्यूज एजेंसी शिन्हुआ  के मुताबिक, वांग ने सोमवार को एक अपने इजरायली समकक्ष एली कोहेन से फॉन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने और नागरिकों की रक्षा करते हुए हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार है.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-24 घंटों में गाजा पर इजरायल के 300 हमलों के बीच हमास ने 2 और बंधकों को किया रिहा; 10 पॉइंट्स

जिनपिंग ने किया था युद्धविराम का आह्वान

चीन की पहली बार इस तरह की टिप्पणी से लगता है कि वह स्वीकार कर चुका है कि इज़रायल को आतंकी गुट हमास के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है. बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पिछले हफ्ते तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया था और मिस्र और अन्य अरब देशों के साथ समन्वय करने की पेशकश करते हुए फिलिस्तीनी मुद्दे के जल्द से जल्द व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी समाधान पर जोर दिया था. चीन से इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन जरूर किया है लेकिन हमसा की निंदा करते हुए एक शब्द भी नहीं कहा है. 

US नेता ने की थी चीन की आलोचना

हमास अब तक इजरायल के 1400 से ज्यादा लोगों को मार चुका है, जिनमें ज्यादातर नागरिक शामिल थे. अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं ने बीजिंग यात्रा पर इजरायल-हमास युद्ध के मुद्दे पर शी से बातचीत की. सीनेट के मेजोरिटी लीडर चक शूमर ने चीन से इज़रायल के साथ खड़े होने और हमलों की निंदा करने के लिए कहा था. उन्होंने वांग पर इस कठिन समय में इज़रायल के लिए कोई सहानुभूति या समर्थन नहीं दिखाने की आलोचना भी की.

इजरायल ने लगाई थी चीन को फटकार

वहीं इजरायलियों ने भी चीन को खुलकर फटकार लगाई थी. 13 अक्टूबर को चीनी भाषा में जारी बयान के मुताबिक, एशिया-प्रशांत मामलों के प्रभारी उप महानिदेशक रफ़ी हरपाज़ ने मध्य पूर्व मुद्दे पर विशेष दूत झाई जून को एक कॉल के दौरान बताया कि बीजिंग में इजरायली दूतावास ने कहा कि इजरायल चीन के आधिकारिक बयानों और मीडिया रिपोर्टों से बहुत निराश है.

इजरायल को लेकर बदला चीन का रुख

न्यूज एसेंजी सिन्हुआ के मुताबिक, वांग ने सोमवार को कहा कि इजरायल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के लगातार बढ़ने और भयावह स्थिति से चीन बहुत चिंतित है. चीन इस संघर्ष की वजह से बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहतों होने से बहुत दुखी है. उसने एक बार फिर से नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाले सभी कृत्यों की निंदा करते हुए  अंतरराष्ट्रीय कानूनों के किसी भी उल्लंघन का विरोध किया.

ये भी पढ़ें-इजरायली दूतावास के पास विरोध-प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया

Source link

Gaza borderisrael hamas conflictIsrael-Hamas warIsraelPalestineConflictइजरायल और गाजा युद्धइजरायल और हमास युद्धचीन शी जिनपिंग