नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 23 October Update: बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार खत्म हो चुका है, जिसमें इस हफ्ते अभिषेक कुमार, नावेद सोल और मन्नारा चोपड़ा एलिमनेशन से बच गए हैं क्योंकि इस हफ्ते को इविक्ट नहीं हुआ. लेकिन एपिसोड खत्म होते होते अनुराग डोभाल का बिग बॉस पर एकतरफा और टीवी स्टार्स को सपोर्ट करने और अनफेयर होने का आरोप लगा, जिसके बाद आज यानी 23 अक्टूबर के एपिसोड में बिग बॉस अनुराग की क्लास लेते हुए नजर आए हैं, जिसे देखकर फैंस को हैरानी होने वाली है.
यह भी पढ़ें
लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने अनुराग को पक्षपाती और अनफेयर कहने के लिए फटकार लगाई है. बिग बॉस ने अनुराग को मोहल्ले में बैठाकर कहा कि वह सिर्फ फुटेज पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हर समय शिकायत करने के बजाय इस पर काम करना चाहिए.
ड्यूटी को लेकर हुई लड़ाई
लेटेस्ट एपिसोड में खानजादी के साथ एक बार फिर अंकिता लोखंडे की बहस हुई, जिसके बाद ड्यूटी पर घरवालों के बीच हंगामा देखने को मिला.
अंकिता-विक्की के बीच हुई बहस
बीते कुछ दिनों से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बहस देखने को मिल रही है. वहीं एक बार फिर दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली है. इसके बाद अंकिता रोती हुई नजर आईं, जिसने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है.