खूंटे से बंधी भैंस के पास फन फैलाए पहुंचा किंग कोबरा, वीडियो बनाने वाले पर भड़के लोग

सांप..जिसके नाम से ही ज्यादातर लोग डर के मारे कांप उठते हैं, सोचिए अगर वो सामने आ जाए, तो क्या हो. इंटरनेट पर सांप से जुड़े कई वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं, जो कई बार चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप खूंटे में बंधी भैंस के पास जाते नजर आ रहा है. वीडियो में आगे जो हुआ, वो आप खुद ही देख लीजिए. इस वीडियो को देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने वाले पर भड़क रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

कैमरामैन की लापरवाही पर भड़के लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भैंस खूंटे से बंधी हुई है, जिसके पास एक किंग कोबरा जाते नजर आ रहा है. इस दौरान भैंस खुद को बचाती नजर आ रही है और सांप फुंफकारता हुआ आगे बढ़ रहा है. वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि, कोई शख्स ये सब देखने के बावजूद, कुछ करने की जगह चुपचाप वीडियो बना रहा है. यही वजह है कि, वीडियो बनाने वाला कैमरामैन बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है.

मुश्किल से बची भैंस की जान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोग वीडियो बना रहे शख्स पर भड़क रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोग जहां कैमरामैन को हृदयहीन बता रहे हैं, तो कुछ लोग वीडियो बना रहे शख्स को चंद व्यूज पाने के लिए ऐसी हरकत करने वाला लालची बता रहे हैं. 
 

Source link

buffaloCOBRADigitalInternetking cobraking cobra attacks buffaloking cobra SnakeOnlineoutragePlatformsaapsanpSnakeSnake attacks tied buffaloSnake buffaloSnake buffalo videoSocial MediavideoViralभैंससांपसांप अटैक