फुंसियों से चेहरे पर पड़ गए हैं दाग-धब्बे तो इस तरह लगाकर देख लीजिए नींबू के छिलके, साफ हो जाएगी स्किन 

Lemon Peels For Acne Scars: फोड़े-फुंसियों के कारण पड़े धब्बों को दूर करते हैं नींबू के छिलके. 

Skin Care: नींबू को तरह-तरह से स्किन केयर का हिस्सा बनाया जाता है. नींबू के छिलकों से पाउडर बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की कई दिक्कतें दूर होती हैं. इस पाउडर में विटामिन सी, मैग्नीशियम, पेक्टिन, फ्लेवेनॉइड्स और कई अच्छे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. इस चलते चेहरे पर नींबू के छिलकों का पाउडर (Lemon Peel Powder) लगाया जा सकता है. यह पाउडर त्वचा पर नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह भी काम करता है. इससे त्वचा से गंदगी, एक्सेस ऑयल और अशुद्धियां हट जाती हैं, साथ ही एक्ने और फुंसियों के दाग-धब्बे (Acne Scars) भी हल्के होने लगते हैं. इस पाउडर को चेहरे पर एक नहीं बल्कि कई तरीकों से लगाया जा सकता है जिनसे स्किन चमक उठती है. 

यह भी पढ़ें

करवाचौथ पर इस तरह कर लीजिए गोल्ड फेशियल, सोने सा सुनहरा निखार दिखने लगेगा चेहरे पर 

गहरे धब्बे हटाने के लिए नींबू के छिलकों का पाउडर | Lemon Peel Powder To Remove Dark Spots 

कॉफी और नींबू के छिलकों का पाउडर 

त्वचा को क्लेंजिंग गुण देने में कॉफी और नींबू के छिलकों का पाउडर दोनों ही बेहद कारगर साबित होते हैं. इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने पर दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं. एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच ही नींबू के छिलकों के पाउडर को साथ मिलाएं और इसमें पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और चेहरा धो लें. त्वचा निखर जाएगी. आपको हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक (Face Pack) को लगाना होगा. 

चेहरे पर नजर आने वाली गहरी झाइयों को कम कर सकता है एलोवेरा, बस लगाना होगा इस तरह

शहद और नींबू के छिलकों का पाउडर 

नींबू के छिलकों के पाउडर के साथ शहद मिलाकर फेस पैक बनाने से स्किन को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं और स्किन की सेहत भी अच्छी रहती है. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू के छिलकों का पाउडर और एक चम्मच ही ग्रीन टी मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरे पर निखार नजर आने लगेगा. 

बेसन और नींबू के छिलकों का पाउडर 

ऑयली स्किन पर खासतौर से इस फेस पैक का अच्छा असर दिखता है. एक चम्मच बेसन में एक चम्मच नींबू के छिलकों का पाउडर और एक चम्मच कच्चा दूध मिला लें. 15 मिनट इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. यह फेस पैक टैनिंग हटाने में भी कारगर है. इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. 

दही और नींबू के छिलकों का पाउडर 

स्किन के पीएच को बैलेंस करने और स्किन को बेहतर तरह से क्लेंज करने के लिए इस तरह नींबू के छिलकों के पाउडर को चेहरे पर लगाकर देखें. आपको फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच नींबू के छिलकों का पाउडर और 2 चम्मच दही (Curd) को साथ मिलाना है और पेस्ट बनाना है. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

acne scarsacne scars home remediesacne scars removalacne spotsApply lemon peel powder with curddark spotsdark spots home remediesFace Packhow to apply lemon peel powder on facehow to lighten dark circleshow to lighten dark spotshow to remove acne spotsLemon Peel Powderlemon peel powder and besanlemon peel powder and dahilemon peel powder face packslemon peel powder for Glowing skinlemon peel powder for radiant skinlemon peel powder on facelemon peelslemon peels for facelifestyleनिखरी त्वचानींबू के छिलकेनींबू के छिलकों का पाउडर