Leo Box Office Collection Day 3: क्या जवान से लेकर साउथ की Leo टक्कर, तीन दिन में तलपती की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सूनामी जारी

Leo Box Office Collection day 3: लियो ने तीन दिनों में की इतनी कमाई

खास बातें

  • Leo Box Office Collection Day 3
  • लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
  • तलपती की लियो 200 करोड़ पार

नई दिल्ली:

Leo Box Office Collection day 3: 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार तलपती की लियो रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. तभी तो साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं जवान की ही तरह बीते तीन दिनों में फिल्म की कमाई भी जबरदस्त देखने को मिली है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन में कमी है. लेकिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन जारी है. वहीं 3 दिन में 150 करोड़ पार फिल्म की कमाई हो चुकी है, जो गुड न्यूज से कम नहीं है फैंस के लिए. तो आइए आपको बताते हैं 3 दिनों में तलपती की लियो का कलेक्शन…

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन तलपति की लियो ने 40 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं तीन दिन की कमाई के बाद भारत में लियो का कलेक्शन 140.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 212.7 करोड़ का कलेक्शन क्रॉस कर चुकी है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. इतना ही नहीं पहले दिन जबरदस्त ओवरसीज ओपनिंग करके पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इसे देखकर कहा जा सकता है कि लियो शाहरुख खान की जवान से टक्कर लेने को तैयार है. 

पहले दिन की बात करें तो तमिल में 48.96 करोड़, तेलुगू में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस लियो ने किया है, जिसके बाद 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म को हाथ लगा था. जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 29.04 करोड़, तेलुगू में 4.5 करोड़, हिंदी में 1.6 करोड़ और कन्नड़ में 11 लाख का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. 

Source link

Bollywood NewsBollywood News in HindileoLeo box officeLeo Box Office CollectionLeo box office collection day 3Leo Box Office Collection Day 3 in hindiLeo castLeo collectionLeo film worldwide Box Office CollectionLeo newsLeo public reviewLeo reviewLeo south filmLeo vs leothalapathythalapathy vijay filmvijay