“मजबूर करने की कोशिश की गई..”: महुआ मोइत्रा मामले में वकील ने पुलिस को लिखी चिट्ठी

नई दिल्‍ली :

महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) मामले में सीबीआई और भाजपा सांसद को पत्र लिखकर आरोप लगाने वाले वकील ने अब दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर को एक पत्र लिखकर दावा किया है कि उनकी शिकायत के कारण उन्‍हें अब ‘अपने जीवन के लिए गंभीर खतरे’ की आशंका है. वकील जय अनंत देहाद्राई ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है. वकील ने सीबीआई और भाजपा सांसद को लिखे पत्र में कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के संसद में सवाल पूछने के लिए एक बिजनेसमैन से रिश्‍वत लेने के सबूत हैं.

यह भी पढ़ें

इसके साथ ही जय अनंत देहाद्राई ने यह भी दावा किया है कि उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया गया था और न मानने पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी.  

देहाद्राई कथित तौर पर तृणमूल सांसद के साथ रिश्ते में थे और अलग होने के बाद से दोनों के बीच कथित तौर पर अच्छे संबंध नहीं हैं. उनके बीच मनमुटाव का एक कारण उनका हेनरी नाम का रॉटविलर नस्‍ल का एक पालतू कुत्ता है. दोनों ने एक दूसरे पर हेनरी को ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया है और अदालत में उसकी हिरासत की लड़ाई लड़ी जा रही है. कुत्ता फिलहाल मोइत्रा के पास है. 

पुलिस कमिश्‍नर को लिखे अपने पत्र में देहाद्राई ने कहा है कि वह “बेहद परेशान करने वाली परिस्थितियों” में लिख रहे हैं. मोइत्रा और अन्य के खिलाफ 14 अक्टूबर की अपनी शिकायत के कारण अपने जीवन को खतरे की आशंका थी, जो उन्होंने सीबीआई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को सौंपी थी. 

वकील ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उन पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने की सीधी कोशिश की गई.

उन्‍होंने अपनी शिकायत में लिखा, “अगर मैं सहमत नहीं हुआ तो प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकियां भी दी गईं. सबसे खास मांग यह थी कि मुझे बिना शर्त उन दोनों शिकायतों को वापस लेना होगा, जिनमें मेरे द्वारा मोइत्रा और अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार से संबंधित बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह कहा गया था कि अगर मैं अपनी शिकायतें वापस लेने के लिए सहमत हो जाऊं तो मोइत्रा मेरे पालतू रॉटविलर हेनरी को मुझे लौटा देंगी.” 

ये भी पढ़ें :

* कैश फॉर क्वेश्चन केस : महुआ मोइत्रा के सबसे कठिन 22 घंटे? एक के बाद एक लगातार आईं तीन आफत!

* TMC सांसद महुआ मोइत्रा और उनके एक्स पार्टनर जय अनंत देहाद्रई का 3 साल के कुत्ते को लेकर क्या है विवाद?

* “दर्शन हीरानंदानी का हलफनामा मिला”: महुआ मोइत्रा मामले पर एथिक्स कमेटी के चेयरमैन

Source link

Darshan HiranandaniDarshan Hiranandani affidavitdelhi policeJai Anant DehadraiJai Anant Dehadrai letter to Delhi PoliceMahua MoitraMahua Moitra adaniMahua moitra allegationsmahua moitra bribe casemahua moitra bribery chargeMahua Moitra CaseMahua Moitra case in HCMahua moitra darshan hiranandaniMahua Moitra latest newsMahua Moitra news