बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी को भला कौन नहीं जानता. 80-90 के दौर में नीलम ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और करोड़ों फैंस के दिल में जगह बनाई. कुछ समय पहले ही वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आई थीं, जिसमें उनका लुक गजब का लगा था. 53 साल की उम्र में भी नीलम कोठारी गजब की खूबसूरत लगती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनका ब्यूटी सीक्रेट क्या है अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं नीलम का ब्यूटी सीक्रेट.
नीलम कोठारी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
<script
कुछ समय पहले उन्होंने अपनी ये तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं और प्यारी सी स्माइल कर रही है. उनकी तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो 53 साल की हो चुकी हैं.
<script
कुछ समय पहले नीलम कोठारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो बोटोक्स ट्रीटमेंट लेती नजर आई थीं. इस ट्रीटमेंट में चेहरे पर इंजेक्शन लगाया जाता है. ये एक प्रोटीन होता है जो स्किन को जवां बनाए रखता है.
<script
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने बहुत कम उम्र में टीवी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, सबसे पहले नीलम 1984 में जवानी फिल्म में सनम के रूप में नजर आई थीं. हालांकि, उनकी हिट फिल्म 1989 में घर का चिराग रही थी, जिसमें वो चंकी पांडे के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. इसके अलावा नीलम अग्निपथ, सिंदूर, हत्या, अफसाना, हम साथ साथ हैं, दूध का कर्ज जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
<script
एक वो वक्त था जब बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा नीलम के प्यार में दीवारें हो गए थे. नीलम से शादी करने के लिए गोविंदा ने अपनी सगाई तक तोड़ दी थी लेकिन फिर दोनों की शादी नहीं हो पाई.
<script
53 साल की नीलम फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वूमेन भी है और ज्वेलरी डिजाइनर का काम करती हैं. नीलम की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो साल 2000 में उन्होंने ऋषि सेठिया से शादी की थी. हालांकि उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई, इसके बाद उन्होंने टीवी एक्टर समीर सोनी से साल 2011 में शादी की, जिससे उनके एक बेटी आहना है.