नई दिल्ली :
दिल्ली में गला दबाकर लूट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वारदात दिल्ली के हरी नगर इलाके में सोमवार शाम की बताई जा रही है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि गला दबाकर लूटपाट करने वाला ये गैंग एक कबाड़ी वाले को गला घोंटकर बेहोश कर देते है और उसकी जेब में रखे 3200 रुपये लूट कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें
वीडियो में दिख रहा गैंग बेहद शातिर नजर आ रहा है. इस गैंग में तीन लोग वीडियो में नजर आ रहे हैं. इन्होंने पहले रिक्शे पर फेरी लगा रहे कबाड़ी को बातों में उलझाया. ये कबाड़ी को कुछ बेचने के लिए मोलभाव करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जब कबाड़ी जेब से पैसे निकालता है, तो एक बदमाश कबाड़ी के पीछे आकर उसका गला दबाना शुरू कर देता है.
“कबाड़ी को सिर्फ 3200 रुपये के लिए…”: दिल्ली में गला दबाकर लूटने का सीसीटीवी #Video आया सामने
जानें पूरी खबर:- https://t.co/29bjhQdFJDpic.twitter.com/vS7kodhCXo
— NDTV India (@ndtvindia) October 18, 2023
गला दबने के कुछ की सैकंड में कबाड़ी बेहोश हो जाता है. इसके बाद गैंग का दूसरा सदस्य कबाड़ी के हाथों से पैसे छीनकर भाग जाता है. फिर गला दबाने वाला शख्स भी बेहोश कबाड़ी को सड़क पर फेंकर निकल जाता है और उसके पीछे तीसरा गैंग मेंबर भी भाग जाता है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें:-