“ये क्या मार्केट है…”: CJI ने कोर्ट रूम में वकील के मोबाइल पर बात करने पर कड़ी आपत्ति जताई

CJI डी वाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने एक वकील को कड़ी फटकार लगाई. कल यानी सोमवार को CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कोर्ट रूम में एक वकील के मोबाइल फोन पर बात करने पर कड़ी आपत्ति जताई. दरअसल,  CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी.

यह भी पढ़ें

इस दौरान एक वकील कोर्ट रूम में ही फोन पर बात करने लगे. जिसपर नाराज होकर CJI ने कार्यवाही बीच में रोक दी.

इसके बाद उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुए कहा,, ‘‘ये क्या मार्केट है जो आप फोन पे बात कर रहे हैं? इनका मोबाइल ले लो.”चीफ जस्टिस ने अदालत कर्मियों से वकील का मोबाइल फोन जब्त करने का आदेश दिया.

बता दें कि एक वकील कोर्ट रूम में फोन पर बात कर रहे थे, जिस पर CJI चंद्रचूड़ ने कार्यवाही रोककर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए वकील से कहा, ‘‘भविष्य में सतर्क रहें. जज सब देख रहे होते हैं. हम भले पेपर देख रहे हो सकते हैं, लेकिन हमारी आंखें हर तरफ हैं.”

CJI डी वाई चंद्रचूड़ को पहले भी कोर्ट में कई बार इस तरह के मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए देखा गया है.

Source link

Chief Justice DY ChandrachudCJIJustice DY ChandrachudMobile phoneSupreme courtचीफ जस्टिसचीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़डी वाई चंद्रचूड़