Israel Palestine conflict, Day 8, Live Update: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर शुरू की छापेमारी, हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

Israel-Palestine War News Live: इजरायल ने हमास पर औऱ तेज किए हमले

Israel Gaza War News Live Updates: इजरायल और हमास युद्ध (Israel Hamas War) का ये आठवां दिन है. इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी और खासकर हमास के आतंकी ठिकानों पर अपने हमले की तीव्रता को बढ़ा दिया है. वहीं, गाजा के अधिकारियों के अनुसार बीते कुछ दिनों में इजारयल के हमले में फिलिस्तीन के 1500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. और बड़ी संख्या में घायल हुए हैं.

Here are the Live Updates on Israel-Hamas War:

चीन ने अमेरिका से इजरायल-गाजा संघर्ष में “जिम्मेदार भूमिका” निभाने का आह्वान किया

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि वाशिंगटन को इजरायल-गाजा संघर्ष में रचनात्‍मक और जिम्‍मेदार भूमिका निभानी चाहिए. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शीर्ष राजनयिक ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही.  

हजारों लोगों ने लंदन में फिलिस्‍तीन के समर्थन में निकाली रैली, पुलिस चेतावनी को किया दरकिनार

फिलिस्तीन समर्थक हजारों लोगों ने आज मध्य लंदन में रैली निकाली. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है. हालांकि पुलिस की चेतावनी दी थी कि हमास के लिए समर्थन दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है. 

रैली के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे और तख्तियां प्रदर्शित कीं, जिन पर “फिलिस्तीन की स्वतंत्रता” और “नरसंहार समाप्त करें” जैसे नारे लिखे थे. 

पिछले 24 घंटों में इजरायल के हमलों में 9 बंधकों की मौत : हमास

इजराइल पर एक सप्ताह पहले हमास के हमले में पकड़े गए नौ लोग पिछले 24 घंटों में गाजा पर इजराइली हमलों में मारे गए हैं. न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने हमास की आर्म्‍ड विंग के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी है. इज्‍जेदीन अल-कसम ब्रिगेड ने इस बारे में विस्‍तार से नहीं बताया है, लेकिन कहा कि “उन स्थानों पर जहां कैदियों को रखा गया था” इजरायली हमलों में कम से कम पांच इजरायली और चार विदेशी मारे गए. 

हम अपने देश की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे : IDF के गाजा डिवीजन कमांडर

इजरायल डिफेंज फोर्सेज के गाजा डिवीजन के कमांडर बीजी एवी रोसेनफेल्‍ड ने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है, हम इसकी रक्षा करेंगे और हम इसकी रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे. 

पत्रकारों पर रॉकेट हमले के पीछे इजरायल: लेबनानी सेना

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी सेना ने शनिवार को कहा कि सीमा पार रॉकेट हमले के पीछे इजरायल का हाथ था, जिसमें एक रॉयटर्स पत्रकार की मौत हो गई और एएफपी, रॉयटर्स और अल जजीरा के अन्य लोग घायल हो गए. शुक्रवार को एक बयान में कहा गया, “इजरायली दुश्मन ने एक रॉकेट दागा जो एक मीडिया टीम की कार पर जा गिरा, जिससे इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.”

एयर इंडिया, स्पाइसजेट भारतीयों को वापस लाने के लिए आज तेल अवीव के लिए उड़ानें संचालित करेंगी

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाल से रिपोर्ट दी है कि इजराइल-हमास युद्ध के बीच भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट आज तेल अवीव के लिए एक-एक उड़ान संचालित करेंगे. ये चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेशन अजय के तहत संचालित की जाएंगी, जिसे सरकार ने उन लोगों की वापसी के लिए शुरू किया है जो इजरायल से वापस आना चाहते हैं. 

जितने लोगों को मार सकें मारें, बंधक बनाएं, हमास ने “बेहद गुप्त” दस्तावेज में बताया : रिपोर्ट

एनबीसी न्यूज के मुताबिक, दस्तावेजों से पता चला है कि हमास ने “जितना संभव हो उतने लोगों को मारें”, बंधकों को पकड़ने और उन्हें गाजा पट्टी में ले जाने के लिए इजरायल के कफर साद में प्राथमिक विद्यालयों और एक युवा केंद्र को निशाना बनाने की विस्तृत योजना बनाई थी. अधिकारियों ने अभी तक कफर साद में मरने वालों की संख्या निर्धारित नहीं की है।

एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते हैं : मीरवाइज उमर फारूक

इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर मीरवाइज उमर फारूक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि  एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते हैं. हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष) का समाधान ढूंढना होगा. 

सऊदी अरब ने बुलाई ओआईसी की बुलाई बैठक, गाजा को लेकर की जाएगी चर्चा

सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दाह में ओआईसी की कार्यकारी समिति की एक तत्काल मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में गाजा में सैन्य जमावड़े और नागरिकों के लिए खतरे पर चर्चा की जाएगी. 

हमास के सभी आतंकियों का अली कादी जैसा हश्र होगा : इजरायल रक्षा बल

इजरायल रक्षा बल (IDF) ने कहा, “अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया. हमने उसे मार डाला. हमास के सभी आतंकवादियों का भी यही हश्र होगा.” 

कोई भी नागरिकों की पीड़ा नहीं देखना चाहता है, चाहे वह इजरायल में हो या गाजा में : ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इजरायल जिस तरह से अपने लोगों की रक्षा करने के वैध अधिकार का पालन करता है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि ऐसा दोबारा न हो. यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी नागरिकों का ध्यान रखें और हम काम कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि हम गाजा में सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने पर काम कर रहे हैं, गलियारे स्थापित करने पर काम कर रहे हैं ताकि मानवीय सहायता उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी आवश्यकता है. हममें से कोई भी किसी भी तरफ नागरिकों की पीड़ा को नहीं देखना चाहता, चाहे वह इजराइल में हो, गाजा में हो या कहीं और. 

गाजा पट्टी के करीब पहुंची इजरायल की सेना
इजरायल की सेना गाजा पट्टी के काफी करीब पहुंच चुकी है. ऐसा लग रहा है कि इजरायल किसी बड़े हमले की तैयारी में है. 

इजरायल के हमले में हमास के सीनियर कमांडर की मौत
इजरायल पर हमास के रॉकेट हमले के बाद लगातार जवाबी कार्रवाई का दौर जारी है. आज  इजरायल-हमास युद्ध का सातवां दिन है. इस बीच खबर आ रही है कि गाजा सिटी में इस्लामी समूह के हवाई हमले का नेतृत्व करने वाले हमास के एक सीनियर सैन्य कमांडर इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं. सेना ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है.

इजरायल पर हमास के हमले से कुछ हफ़्ते पहले अमेरिकी इंटेल ने संघर्ष के बढ़ते जोखिम की दी थी चेतावनी
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते दिनों इजरायल पर हमास के हमले से कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जो बाइडेन प्रशासन को फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष के बढ़ते खतरे के बारे में चेतावनी दी थी. 

गोद में बच्‍चा, हाथों में राइफल… हमास के लड़ाके कैसे कर रहे बंधक बच्‍चों की देखभाल
इज़रायल और हमास में जंग (Israel Hamas War) जारी है… बताया जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने गाज़ा (Gaza Strip) में कुछ लोगों को बंधक बना रखा है. इज़रायल ने इन बंधकों को छुड़ाने के लिए गाज़ा में जमीनी हमले की तैयारी कर ली है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाके हाथ में राइफलें लिये बच्‍चों को संभालते हुए नजर आ रहे हैं. 

इजरायल की चेतावनी के बाद गाजा पट्टी को खाली करने लगे फिलिस्तीनी नागरिक
इजरायल की चेतावनी के बाद फिलिस्तीनी नागरिक गाजा पट्टी को खाली करके जाने लगे हैं. बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों से कहा था कि वह अगले 24 घंटे के भीतर इलाके को खाली कर दें. 

इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में गिराए पर्चे, कहा – जितनी जल्दी हो खाली कर दें
इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी से आम नागरिकों को जल्दी से जल्दी निकलने के लिए कहा है. इसके लिए इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में पर्चे भी गिराए हैं. इस पर्चे में लिखा है कि आप जितनी जल्दी हो सके इस इलाके को खाली कर दें. 

इजरायल ने गाजा पट्टी में किया रेड, पीएम नेतन्याहू ने कहा ये तो सिर्फ शुरुआत है
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमारी सेना गाजा पट्टी के कई इलाकों पर लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत मात्र है. 

इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आठवां दिन है. खास बात ये है कि इजरायल अब पहले से कहीं ज्यादा आक्रमक दिख रहा है. यही वजह है कि उसने हमास के ठिकानों पर लगातार हमला शुरू कर दिया है. इन सब के बीच खबर आ रही है कि इजरायल और हमास के साथ चल रहे संघर्ष के बीच सऊदी अरब ने इजरायल के साथ अपनी डील को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

Source link

Gaza AtackHamas AttackHamas NewsIsrael Hamas Latest UpdatesIsrael Hamas War news liveIsrael latest newsIsrael NewsIsrael Palestine NewsIsrael Palestine War live updatesIsrael Palestine War news liveIsrael-Gaza conflictIsrael-Hamas warIsrael-Palestine ConflictIsrael-Palestine WarIsraelPalestineConflictworld newsइजरायल गाजा वारइजरायल फिलिस्तीन युद्धइजरायल-हमास में जंगहमास