मां के दिए 500 रुपए लेकर आया मुंबई, अब करोड़ों में कमाता है ये एक्टर, राजनीति में चलता है सिक्का

भारतीय सिनेमा के कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अभिनेता से लेकर राजनेता बनने तक का सफर पूरा किया है, उन्हीं में से एक है भोजपुरी इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन, जिन्होंने अपनी एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग स्किल्स से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. इतना ही नहीं इंडस्ट्री में अपने नाम का सिक्का चलाने के बाद ये सुपरस्टार एक्टर  एक सफल राजनेता भी है. ये सांसद हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक रवि किशन कभी ₹500 जेब में लिए माया नगरी पहुंचे थे.

रवि किशन की स्ट्रगलिंग स्टोरी 

17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्में रवि किशन एक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. 17 साल की उम्र में उनकी मां ने उन्हें 500 रुपए दिए थे और इसे लेकर वो मुंबई आ गए थे. एक्टर बनने से पहले वो रामलीला में सीता की भूमिका निभाते थे. रवि किशन ने 1992 में बी ग्रेड फिल्म पीतांबर से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें 5000 रु पहली तनख्वाह मिली थी. इसके अलावा वो शहंशाह, कइसन पियवा के चरित्तर बा और केहु हमसे जीत ना पाई जैसी कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 2006 में वो बिग बॉस के पहले सीजन में भी नजर आ चुके हैं, इसके अलावा 2003 में वो सलमान खान की मोस्ट पॉपुलर फिल्म तेरे नाम में रामेश्वर नाम के पुजारी की भूमिका भी अदा कर चुके हैं.

आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है रवि किशन 

कभी अपनी जेब में ₹500 लेकर माया नगरी आने वाले रवि किशन आज करोड़ों के मालिक हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके हर महीने की कमाई 25 लाख रुपए है, वहीं रवि किशन की नेटवर्थ 18 करोड़ रुपए है. 2011 में उन्होंने अपने खुद के पैसे से 72 लाख रुपए का घर खरीदा था, जिसकी आज की डेट में कीमत करोड़ों रुपए है. रवि किशन अपनी जिंदगी बहुत ही लैविश स्टाइल में जीते हैं, उनके पास मर्सिडीज बेंज और टोयोटा समेत कई लग्जरी कारें भी है.

Source link

Ravi KishanRavi Kishan B Grade FilmRavi Kishan EarningsRavi Kishan FilmRavi Kishan Net WorthRavi Kishan PoliticsRavi Kishan SerialRavi Kishan StruggleRavi Kishan Videoरवि किशनरवि किशन कमाईरवि किशन नेट वर्थरवि किशन फिल्मरवि किशन बी ग्रेड फिल्मरवि किशन राजनीतिरवि किशन वीडियोरवि किशन सीरियलरवि किशन स्ट्रगल