Israel palestine conflict Live Update: इजरायल-हमास जंग का आज पांचवा दिन, अब तक 3000 से ज्यादा मौतें

Israel palestine conflict Live Update:इजरायल-हमास युद्ध लाइव अपडेट्स

 Israel palestine conflict Live Update: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 6 अक्टूबर से शुरू हुई जंग (Israel Palestine War) अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग का बुधवार यानी कि आज पांचवां दिन है. दोनों तरफ से अब तक 3 बजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इजरायल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2300 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी में 700 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है और 3726 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास के 1500 आतंकियो को गाजा पट्टी पर मार गिराया है. इस जंग से हर तरफ बर्बादी का आलम है. घर उजड़ गए हैं और जिंदगियां तबाह हो गई हैं. हमास से लड़ाके क्रूर और निर्दयी तरीके से इजरायलियों को निशाना बना रहे हैं.

Live Update: 

इजरायल में हमास का कृत्य आतंकवाद : जो बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल में हमास का कृत्य आतंकवाद था जो ”आईएसआईएस के आचरण से मिलता जुलता है.” उन्होंने कहा, ”यह घृणित है. हमास की क्रूरता आईएसआईएस के सबसे भयानक कृत्य की याद दिलाती है. यह आतंकवाद है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है.”

हमास का हमला दुनिया पर थोपी गई एक बुराई है : जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा किहमास का हमला विशुद्ध रूप से दुनिया पर थोपी गई एक बुराई है और इस हमले में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं. बाइडेन ने कहा कि इजरायल को नष्ट करना और यहूदी लोगों को मारना हमास का घोषित उद्देश्य है.

भारतीय अमेरिकियों ने इजरायल के पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में निकाली रैली
भारतीय अमेरिकियों ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में शांतिपूर्ण रैली निकाली.

इजरायल-फिलिस्तीन जंग में अब तक 3 हजार से ज्यादा की मौत
इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में अब तक दोनों तरफ के 3 हजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं.

इजरायल को कई मोर्चों पर युद्ध का खतरा
हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल को और कई मोर्चों पर भी युद्ध का खतरा है.

हमास के हाल के हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर हमास के हाल के आतंकवादी हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं मिली है लेकिन आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा के लिए वित्त पोषण में ”व्यापक तौर” पर उसकी मिलीभगत है.

इजरायल के समर्थन में अमेरिका का अभियान
अमेरिका ने इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक बड़ा वैश्विक कूटनीतिक अभियान चलाया है.

गाजा पट्टी पर हमारे हमले लगातार जारी हैं – IDF
IDF ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने बीते 24 घंटों में यह तीसरी बार है जब उन्होंने गाजा पट्टी पर हमला किया है. हमारे दर्जनों लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान में 200 से अधिक ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. 

अमेरिकन एयरलाइंस ने 4 दिसंबर तक इजरायल की उड़ानें रद्द कर दीं.
इजरायल में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने चार दिसंबर तक इजरायल जाने वाली अपनी सभी विमानों को रद्द कर दिया है. इन सब के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अब गाजा कभी भी उस स्थिति में नहीं लौटेगा जैसा वह था.

इजरायल ने गाजा पट्टी के कई इलाकों पर किया कब्जा
हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई लगातार जारी है. अब सूचना आ रही है कि इजरायल ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है. हालांकि, इजरायल की सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. 

Source link

gaza strip attack liveisrael hamas conflictIsrael-Palestine ConflictIsraelPalestineConflictइजरायलइजरायल और फिलिस्तीनइज़रायल हमास युद्ध