12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग

नई दिल्ली:

JEE and NEET Free Coaching: सीबीएसई बोर्ड हो या फिर यूपी-बिहार और छत्तीसगढ़ बोर्ड ज्यादातर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले या बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों का सपना इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन और मेडिकल की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट पास करने की होती है. पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास कर चुके या परीक्षा देने वाले छात्र नीट की परीक्षा देते हैं और इसकी तैयारी वह 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद ही शुरू कर देते हैं. ठीक वैसे ही पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ वाले स्टूडेंट जेईई मेंस की परीक्षा देते हैं, जिसकी तैयारी 11वीं से करने लगते हैं. मेधावी कहें या फिर भाग्यशाली स्टूडेंट को जेईई और नीट की परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग की जरूरत नहीं होती है, वहीं ज्यादातर छात्रों को कोचिंग सेंटर की मदद लेनी होती है. हर साल लाखों छात्र-छात्राएं नीट-जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेते हैं. इन छात्रों को इसके लिए अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है, ये रकम हजार से लाख रुपये से अधिक होती है. हर किसी के लिए खासकर गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए ऐसा करना संभव नहीं होता है. उनके लिए कोचिंग संस्थान की मोटी फीस चुकाना मुश्किल होता है, ऐसे में ये बच्चे पिछड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें

अब इन्हीं बच्चों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बच्चों को फ्री में जेईई और नीट की कोचिंग देने का काम शुरू किया है. हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य में स्वामी आत्मानन्द कोचिंग योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार एलेन करियर इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर कक्षा 12वीं के छात्रों को जेईई और नीट की फ्री कोचिंग देगी. 

JEE Main 2024: जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और देश के टॉप 10 एनआईटी कॉलेज

50 विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग

स्वामी आत्मानन्द कोचिंग योजना के तहत बलौदाबाजार जिले के विकासखंड बलौदा बाजार में पंडित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय, भाटापारा में पंचम दीवान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, कसडोल में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय, सिमगा में स्वामी आत्मन्द उत्कृष्ट विद्यालय तथा पलारी विकासखंड में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में कोचिंग सेंटर खोला गया है. जहां राज्य के कक्षा 12वीं के 50-50 विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी के लिए मुफ्ट कोचिंग दी जाएगी. कोचिंग में नीट की तैयारी के लिए 50 और जेईई के लिए 50 छात्र होंगे. अब तक 300 से ज्यादा बच्चों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.  

CBSE Board Exams 2024: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी, सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट

कौन कर सकता है अप्लाई

कोचिंग के लिए कक्षा 12वीं के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए छात्र का कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 68 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

ईवनिंग क्लासेस

कोचिंग ऑनलाइन मोड में ली जाएगी. टाइमिंग की बात करें तो ऑनलाइन क्लासेस शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक होगी. बच्चों को स्थानीय स्तर पर मदद देने के लिए प्रत्येक कोचिंग सेंटर में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है.

Source link

 engineering exam Swami Atmanand Coaching Scheme in ChhattisgarhAllen coahing InstituteBhupesh Baghel has launched Swami Atmanand Coaching SchemeBihar Boardboard exam 2024CBSE boardChhattisgarh  Chief MinisterChhattisgarh boardChief Minister Bhupesh Baghelclass 12th board examFree Coachingfree coaching for class 12th studentsfree coaching for JEE and NEETFree Coaching iJEE and NEET examsJEE and NEET Free coachingJEE MainJEE Mains 2024 exammedical examNEETNEET 2024 examNEET-JEEup board