LIVE Updates: “ये हमारे लिए 9/11 जैसा”: फिलिस्तीन के साथ युद्ध में पिछले 2 दिनों में 1000 लोगों की मौत पर इजराइल

Israel-Hamas Conflict LIVE Updates:

इजरायल और फिलिस्‍तीन (Israel and Palestine) के बीच हालात बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए हैं. इजराइल पर हमास (Hamas Attack) के हमले में अभी तक 600 लोगों के मारे जाने की खबर है. हमास के आतंकियों ने शनिवार सुबह इजराइल के अलग-अलग इलाकों पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे. हमास के इस हमले के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. भारत समेत कई देशों ने मुश्किल की इस घड़ी में इजराइल के साथ खड़े होने की बात की है. हालांकि बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली से तेल अवीव की उड़ानें रद्द कर दी गई है. तेल अवीव से दिल्ली की उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी. 

Israel-Hamas Conflict LIVE Updates:

हमास के हमले का समय प्रतीकात्मक और चुना हुआ: इजराइली रिसर्चर
Hamas Attacks: अल्मा रिसर्च एंड एजुकेशन सेंटर की चेयरमैन-फाउंडर और इजराइल डिफेंस फोर्सेज इंटेलिजेंस कॉर्प्स की पूर्व रिसर्चर सरित जहावी ने इजराइल पर हमास के हमले के समय को प्रतीकात्मक बताया है. उनका मानना ​​है कि हमले के समय को हमास के आतंकवादियों द्वारा चुना गया था.

Israel-Hamas War: क्यों हुआ Israel-Palestine का युद्ध? जानें पूरा इतिहास

हमास द्वारा अगवा किए गए इजराइली नागरिकों की तस्वीरें वायरल
सैंड सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर बनाई रेत की मूर्ति

Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के हमले में भारत इजराइल के साथ है. पिछले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इजराइल पर आतंकवादी हमले से भारत चिंतित है और हम इजरायल के लोगों के साथ खड़े हैं. वहीं, भारत के ओडिशा राज्य के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर एकजुटता दिखाते हुए इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के लेकर मूर्ति बनाई है, जिसमें शांति की अपील की गई है.

Israel-Hamas Conflict : हमास हमले को ईरान कर रहा फंडिंग: संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के दूत

Israel-Hamas Conflict Live Updates: संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा, ईरान इजराइल के खिलाफ हमास अटैक (Hamas Attacks on Israel) को फंडिंग कर रहा है.

अमेरिकी सहायता फिलिस्‍तीनियों के खिलाफ “आक्रामकता” के समान : हमास

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने रविवार को कहा कि इजराइल को अधिक सैन्य सहायता प्रदान करने की अमेरिका की योजना फिलिस्तीनियों के खिलाफ “आक्रामकता” के समान है. वाशिंगटन द्वारा नौसेना के जहाजों और युद्धक विमानों को इजराइल के करीब लाने के आदेश के बाद हमास का यह बयान सामने आया है. हमास ने शनिवार को इज़राइल के खिलाफ अब तक का सबसे घातक हमला किया था. 

इजराइल पर हमास के हमलों में कई अमेरिकी मारे गए, अमेरिकी अधिकारी ने की पुष्टि

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजराइल पर अचानक किए गए हमलों में कई अमेरिकी मारे गए हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने रविवार को इस बारे में ज्‍यादा विवरण दिए बिना इसकी पुष्टि की है. यूएस नेशनल सिक्‍योरिटी काउंसिल के प्रवक्‍ता ने कहा, “हम कई अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं.” उन्‍होंने कहा, “हम पीड़ितों और प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

हमास के साथ युद्ध में 700 से अधिक इजराइली मारे गए: सेना

इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने सोमवार को कहा कि हमास द्वारा इजराइल पर बड़े पैमाने पर हमला शुरू करने के बाद से 700 से अधिक इजराइली मारे गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले में 2,150 इजरायली घायल हो गए हैं. 

यूएई ने हमास के हमलों को बताया “गंभीर”, कहा – दोनों पक्षों के नागरिकों को मिलनी चाहिए सुरक्षा

संयुक्त अरब अमीरात ने रविवार को फिलिस्तीनी इस्लामी गुट हमास द्वारा इजरायली शहरों के खिलाफ किए गए हमलों को “गंभीर” बताया. साथ ही मंत्रालय ने कहा, “दोनों पक्षों के नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत हमेशा पूर्ण सुरक्षा मिलनी चाहिए और उन्हें कभी भी संघर्ष का लक्ष्य नहीं बनना चाहिए.”

फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति दशकों की अरब नीति को तोड़ते हुए संयुक्त अरब अमीरात 2020 में इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला पहला खाड़ी देश था. 

इजराइली म्‍यूजिक फेस्‍ट स्थल पर 260 शव मिले, हमास ने किया था हमला : रिपोर्ट

गाजा के नजदीक किबुत्ज रीम के पास नेचर पार्टी में हजारों युवाओं ने भाग लिया था, जो दशकों में देश पर सबसे बड़े हमले में शनिवार तड़के इजराइल में घुसने वाले फिलिस्तीनी बंदूकधारियों का पहला लक्ष्य बन गए. 

इजराइल में दो यूक्रेनी नागरिकों की हत्‍या की गई : जलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्‍की ने कहा है कि इजराइल में दो यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है और 100 से अधिक नागरिकों ने देश के दूतावास से संपर्क किया है. जेलेंस्‍की ने कहा कि उन्होंने रविवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की है. 

“हम इजराइल के साथ खड़े हैं” : ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का ट्वीट

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की है. सुनक ने एक ट्वीट कर कहा कि हम इजराइल के साथ खड़े हैं. 

हमास आतंकियों के हमले में 600 लोगों की मौत : सरित जहावी

अल्मा रिसर्च एंड एजुकेशन सेंटर की   संस्थापक और इजराइल डिफेंस फोर्सेज इंटेलिजेंस कॉर्प्स की पूर्व शोधकर्ता सरित जहावी ने इजराइल पर हमास आतंकवादियों के हमले पर बात की और इजराइल की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि गाजा से इजराइल में घुसे हमास के आतंकवादियों के हमले के बाद शनिवार सुबह से 600 लोग मारे गए हैं और करीब 2,000 घायल हुए हैं. 

यह युद्ध का समय है: आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हैलेवी

आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हैलेवी ने अपनी पहली सार्वजनिक बयान में कहा है कि “यह युद्ध का समय है, किसी ऑपरेशन या लड़ाई का दौर नहीं..”. साथ ही उन्होंने कहा कि कई सवाल हैं कि ऐसा कैसे हुआ होगा लेकिन अब महत्वपूर्ण बात यह है कि कार्यों को आगे बढ़ाने और समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित किया जाए. 

इज़राइल में एक फ्रांसीसी नागरिक की हत्या, कई लापता
फ्रांस ने रविवार को कहा कि इज़राइल में एक फ्रांसीसी नागरिक की हत्या कर दी गई है, जबकि कई अन्य लापता हैं.  फिलिस्तीनी हमास समूह के आतंकवादियों द्वारा देश में घुसपैठ के बाद हुई हिंसा में फ्रांस के नागरिक की मौत हो गई.

नेपाल के 10 छात्रों की मौत
इजराइल में हमास हमले में नेपाल के भी 10 छात्रों की मौत हुई है. नेपाल दूतावास के अधिकारियों ने ANI को यह जानकारी दी है.

मेक्सिको ने हमास पर 2 नागरिकों के अपहरण का लगाया आरोप

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको की विदेश मंत्री एलिसिया बार्सेना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की कि माना जा रहा है कि गाजा में हमास समूह ने शनिवार को एक मैक्सिकन महिला और पुरुष को बंधक बना लिया. 

24 घंटा काफी कथिन था: IDF

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा के बीच IDF ने कहा है कि 24 घंटा काफी कथिन था. हमास ने सैन्य नहीं, नागरिकों को निशाना बनाया है. 

पोलैंड इसराइल से नागरिकों को निकालेगा: राष्ट्रपति आंद्रेज डुडा
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास द्वारा इज़राइल पर अचानक हमला करने के एक दिन बाद रविवार को पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि पोलैंड अपने नागरिकों को इज़राइल से निकालने के लिए सैन्य विमान भेजेगा. 

जर्मनी ने इज़रायली, यहूदी संस्थानों की सुरक्षा कड़ी की

हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए एक बड़े हमले के बाद  जर्मनी में इजरायली और यहूदी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जर्मनी ने कहा है कि उनका देश इजरायल के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहा और उसने कहा कि देश को “बर्बर हमलों” के खिलाफ अपनी रक्षा करने का अधिकार है.

इजराइल में हमास के हमले के बाद 12 नेपाली छात्र लापता : विदेश मंत्री सऊद

नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इजराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद से लापता हैं और उनके हताहत होने की आशंका है. गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था. 

इजराइल में सैनिकों समेत कम से कम 350 इजराइली मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में लगभग 300 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 1,500 घायल हुए हैं. 

हमास के इजराइल पर हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 600

मुद्दे का हल करने में नाकाम रहा संयुक्त राष्ट्र: फारूक अब्दुल्ला
 नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन के मुद्दे को सुलझाने में विफल रहा है. चरमपंथी समूह हमास के इजराइल पर हमला करने के बाद अब्दुल्ला ने यह बात कही है। इस हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी हमला किया है, जिसके चलते दोनों ओर सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.  अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, “युद्ध हर तरह से बुरा है क्योंकि इससे लोगों का नुकसान होता है। इतने सारे निर्दोष इजराइली मारे गए, इतने सारे निर्दोष फलस्तीनी मारे गए। युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. “

इज़राइल में संगीत समारोह पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटिश व्यक्ति लापता
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में इज़राइल के दूतावास ने रविवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा गाजा के पास एक संगीत समारोह पर हमला करने के बाद एक ब्रिटिश नागरिक लापता है. दूतावास ने कहा कि 26 वर्षीय जेक मार्लो शनिवार सुबह के बाद से लापता है. 

तेल अवीव से दिल्ली की उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द

फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास (Israel-Hamas Conflict) के हमलों के बाद  इजराइल की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है. हालात को देखते हुए तेल अवीव से दिल्ली की उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई है. 

इजराइल, फलस्तीन में भारत के दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीयों से सतर्क रहने का किया आग्रह
इजराइल के दक्षिण में अभूतपूर्व युद्ध जैसे हालात को देखते हुए शनिवार को इजराइल और फलस्तीन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को “सतर्क रहने” और “सुरक्षा नियमों का पालन” करने की सलाह दी है. दूतावास ने अपने परामर्श में कहा, “इजराइल में वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें.  कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें. “

मिस्र में गोलीबारी में 2 इजरायली की मौत: रिपोर्ट

खबरों के अनुसार मिस्र में एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की, जिसमें 2 इजरायली पर्यटक और एक मिस्रवासी की मौत हो गई. 

इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 250 से ज्‍यादा लोगों की मौत
हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में अब तक इजराइली हमलों में 256 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1600 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि हमास के हमले में 300 से ज्‍यादा इजराइल के लोगों की मौत हुई है. और सैकड़ों लोग लापता हैं. 

हमास के समर्थन में कौन-कौन
हमास की एक सांस्कृतिक शाखा- “दावा” और एक सैन्य गुट, “इज़्ज़ अद-दीन अल-क़सम” ब्रिगेड है. हमास को ईरान का समर्थन प्राप्त है. यह ईरान, सीरिया और लेबनान में इस्लामी समूह हिजबुल्लाह वाले एक गुट का हिस्सा है. गुट के सभी सदस्य क्षेत्र में अमेरिकी नीति का विरोध करते हैं. रिपोर्टों के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार को हमास के हमले “कब्जाधारियों के सामने फिलिस्तीनी लोगों के आत्मविश्वास” का सबूत थे.

इजराइल ने गाजा में हमास के खुफिया प्रमुख के घर पर किया हमला
इज़राइली रक्षा बलों ने कहा कि इज़राइली लड़ाकू विमानों ने गाजा में आतंकवादी समूह हमास के खुफिया प्रमुख के आवास पर हमला किया गया है. हालांकि, इसकी जनकारी नहीं मिल पाई है कि हमास प्रमुख को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं. आईडीएफ ने अपने पोस्ट में कहा, “इस समय, आईडीएफ ने पूरे गाजा पट्टी में अपने हमले जारी रखे हैं.”

इज़राइल का दावा- हमास ने 100 सैनिकों, नागरिकों का किया अपहरण
इज़राइल का कहना है कि हमास समूह द्वारा अचानक किए गए आतंकवादी हमले में 100 नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है. बता दें कि हमास के हमले में इजराइल के 300 से ज्‍यादा लोगों की मौत भी हो गई है. 

हमास ठिकानों पर इजराइल के हमले जारी…
इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि इज़राइल के युद्धक विमानों ने रविवार सुबह गाजा पर बमबारी जारी रखी, उन्होंने कहा कि गाजा में 426 ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें हमास द्वारा इस्तेमाल किए गए 10 टावर भी शामिल थे.

इजराइल में फंस गई थीं नुसरत भरूचा…

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में जारी ‘युद्ध’ के बीच फंस गई थीं. भारतीय दूतावास की मदद से उन्‍हें सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. फिलहाल एक्‍ट्रेस भारत आने के रास्‍ते में हैं. बता दें कि इजराइल पर हमास ने हमला कर दिया है. इजराइल की सेना को कई फ्रंट पर हमास लड़ाकों का सामना करना पड़ रहा है.  इजराइल में इस समय लगभग 18 हजार भारतीय मौजूद हैं. इजराइल में अभी तक 300 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इजरायल ने सेडरोट पुलिस स्टेशन पर फिर नियंत्रण हासिल किया

द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को शुरू हुए एक ऑपरेशन में इज़राइल के सुरक्षा बलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया और सेडरोट पुलिस स्टेशन पर फिर नियंत्रण हासिल कर लिया, जिस पर कल हमास के आतंकवादियों ने कब्ज़ा कर लिया था. सीमा पुलिस के कमांडर अमीर कोहेन ने शनिवार सुबह सडेरोट पुलिस स्टेशन पर फिर से नियंत्रण हासिल करने के लिए इजरायली सुरक्षा बलों की सराहना की.

अमेरिका ने इजराइल को समर्थन देने का किया आह्वान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने हमास के ‘आतंकवादी हमलों’ के जवाब में इजराइल को ‘ठोस और अटूट’ समर्थन देने का आह्वान किया. अमेरिका ने इजरइाल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए एक बड़ा कूटनीतिक अभियान शुरू किया.

इजराइल का एयर डिफेंस सिस्‍टम “आयरन डोम”
आयरन डोम प्रणाली विश्‍व की बेहतरीन रक्षा प्रणालियों में से एक है. शनिवार को इसका एक नजारा देखने को भी मिला, जब आयरन डोम ने हमास द्वारा दागे जा रहे रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया और आकाश आग की लपटों से जगमगा उठा. हालांकि, इस बार हमला काफी बड़ा था. लेकिन इसके बावजूद आयरल डोम प्रणाली ने शानदार प्रदर्शन किया. 

इजराइल की सीक्रेट एजेंसी की विफलता…!
इजराइल की सीक्रेट एजेंसियों को बेहद काबिल समझा जाता है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इजराइल के दक्षिणी हिस्सों में हमास की ओर से शनिवार की सुबह किया गया हमला इसकीकी ‘खुफिया विफलता” का नतीजा है. इजराइल का कहना है कि हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए.

ऐसा बना था आतंकी संगठन हमास
हमास के हमलों ने इजराइल को भारी नुकसान पहुंचाया है. हमास एक फिलिस्तीनी आतंकी समूह है, जिसकी स्थापना 1987 में पहले फिलिस्तीनी इंतिफादा या विद्रोह के दौरान हुई थी. इसका मकसद फिलिस्तीन में इस्लामिक राज्य स्थापित करना है. इस विद्रोही समूह की स्थापना सेख अहमद यासीन ने की थी.

भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को किया सतर्क
इजराइल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है. इजराइल के स्थानीय अधिकारियों ने सलाह दी है कि कृपया सावधानी बरतें, गैरजरूरी आवाजाही से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें. साथ ही भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों तक पहुंचने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और एक ईमेल जारी किया है.

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद नया नहीं
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच यह विवाद सालों से चला आ रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद की टाइमलाइन साल 2005 में गाजा पट्टी से इजराइल की वापसी और फिर उसके और फिलिस्तीनी ग्रुपों के बीच शुरू हुए संघर्ष का ब्यौरा देती है.

इजराइल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन में 232 से ज्यादा की मौत
इजराइल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर गाजा पर पलटवार किया है. इजराइल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन में 232 से ज्यादा लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये संख्‍या और भी बढ़ सकती है, क्‍योंकि इजराइल का कहना है कि वह युद्धरत हैं.

इजराइल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन में 232 से ज्यादा की मौत
इजराइल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर गाजा पर पलटवार किया है. इजराइल की जवाबी कार्रवाई में फिलिस्तीन में 232 से ज्यादा लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ये संख्‍या और भी बढ़ सकती है, क्‍योंकि इजराइल का कहना है कि वह युद्धरत हैं.

इजराइल की फिलिस्‍तीन को चेतावनी

इजराइल पर गाजा के हमले को लेकर अब इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट का भी एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि गाजा को हमारे पलटवार के लिए तैयार रहना चाहिए. हम गाजा की तस्वीर बदलकर रख देंगे. 

अब तक 500 से ज्‍यादा की मौत
फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास ने करीब 5 हजार रॉकेट इजराइल पर दागे थे. इज़राइल ने इस भीषण हमले का बदला लेने की कसम खाते हुए हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और हवाई हमले किए. दोनों ही तरफ से 500 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं.

Source link

Hamas AttackHamas attack on israelIsraelIsrael WarIsrael-Gaza conflictIsrael-Gaza warIsrael-Hamas Conflict LiveIsrael-Hamas Conflict UpdatesIsrael-Hamas warIsrael-Palestine ConflictPalestine