Rajdhani Express में ढाई साल की बच्ची के लिए परोसे गए ऑमलेट में मिला कॉकरोच, मचा बवाल

Cockroach Found In Omelette In Rajdhani Express: देश की प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक माने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, इस ट्रेन के कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने रेलवे को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में ढाई साल की बच्ची के परिजनों ने उसके लिए ऑमलेट मंगवाया था. बच्ची ने जैसे ही ऑमलेट खाना शुरू किया, तो उस ऑमलेट में से एक कॉकरोच निकल आया, जिसे देखकर परिजन हैरान रह गए. बच्ची के पिता ने कॉकरोच वाले ऑमलेट की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए, उसे रेलवे मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट कर दिया

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉकरोच वाले ऑमलेट की तस्वीर को योगेश मोरे नाम के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर हुए ट्वीट किया है कि, ’16 दिसंबर 2022, हम (22222) दिल्ली से यात्रा रहे थे. सुबह हमनें बच्चे के लिए एक्स्ट्रा ऑमलेट ऑर्डर किया. हमनें जो पाया उसकी फोटो देखें! तिलचट्टा? मेरी बेटी 2.5 साल की है, अगर कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’

वहीं इस ट्वीट पर रेलवे सेवा की ओर से जवाब भी दिया गया. रेलवे सेवा ने यात्री से उसका पीएनआर नंबर और उसका मोबाइल नंबर सीधे मैसेज करने को कहा. इसके साथ ही लिखा, असुविधा के लिए खेद है.

Featured Video Of The Day

Video: मुकेश अंबानी के बेटे की मंगेतर राधिका मर्चेंट मुंबई में पार्टी में हुईं स्पॉट

Source link

Cockroach FoundCockroach found in omeletteDelhi Mumbai RajdhaniIndian Railwayindian railway newsMumbai Delhi Rajdhani ExpressPassenger AngerRAJDHANI EXPRESSआमलेट में मिला कॉकरोचऑमलेटऑमलेट में मिला कॉकरोचकॉकरोचट्रेनट्रेन में खाने में मिला कीड़ापीएम मोदीप्रधानमंत्रीप्रधानमंत्री से की शिकायतराजधानी एक्सप्रेसराजधानी ट्रेन