पंजाब में लगातार बढ़ते अपराध और गैंगस्टर कल्चर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है. और इसी मसले पर आए दिनों विपक्षी पार्टियों आप को घेरती नजर आती है. साड्डा पंजाब कॉन्क्लेव में डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि किन चुनौतियों से पंजाब को जूझना पड़ता है. डीजीपी यादव ने बताया कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अहम है. ऐसे में यहां कि सुरक्षा को लेकर कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कि ड्रोन के जरिए दूसरे देश में हथियारों की तस्करी की जाती है.
पंजाब में सीमा पार से ड्रग्स और हथियार भेजे जान एक बड़ी समस्या है. लेकिन इससे निपटने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक टास्क फोर्स बनाई गई है, जिसका असर पंजाब में दिख भी रहा है. पंजाब में बढ़ते अपराध पर कहा कि हमारी चुनौतियां काफी बड़ी है, लेकिन बावजूद हमने इन सभी केसों को ट्रेस कर लिया है. वहीं दूसरे राज्यों में पंजाब के मुकाबले ज्यादा अपराध होते हैं और ज्यादा मर्डर होते हैं. जो कि पंजाब से काफी छोटे हैं.
उन्होंने खुद ही मूसे वाला मर्डर केस का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे पुलिस की तरफ से इस मामले में एक्शन लिया गया. ऐसे में राज्य की हर लिहाज से सुरक्षा की जाएगी, जिसमें पंजाब सरकार का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. बढ़ते गैंगवार के मामलों में हम दूसरी पुलिस के सहयोग से काफी कामयाब हो रहे हैं. और हमें साथ ही केंद्र की तरफ से भी पूरा सहयोग मिल रहा है, जबकि मॉर्डन तकनीक के लिए सीएम की तरफ से करोड़ों का बजट भी अप्रूव किया गया है.
इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि हम यूपी पुलिस की तर्ज पर पीसीआर रेस्पॉन्स को और बेहतर करेंगे. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को और बढ़ाएंगे. राज्य के बढ़ते गन कल्चर पर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमने इसको लेकर हिदायतें जारी की है और जहां जरूरी हुआ वहां एक्शन भी लिया है. हेट क्राइम जैसे मसलों को भी करीब से देख रहे हैं, जबकि बेअदबी के मसले पर निपटने के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सजा को लेकर नया नियम आ जाएगा, जिसकी मदद जरूर मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मूसेवाला केस को बड़ी प्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया गया.
ये भी पढ़ें : “अगर शीर्ष अदालत में भी न्याय नहीं मिलेगा, तो लोग…”; बिलकिस केस पर बोलीं DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल
ये भी पढ़ें : “… तो राहुल गांधी को कांग्रेस से निष्कासित करें खरगे”: भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष को दी चुनौती
Featured Video Of The Day
पंजाब DGP गौरव यादव ने कहा- “नई सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई है”