प्रियंका चोपड़ा पति निक और बेटी मालती मैरी के साथ घूमने पहुंची एक्वेरियम, पापा की गोद में चिल करती दिखी जूनियर जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी के साथ बिताया क्वालिटी टाइम

नई दिल्ली :

ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा की हर एक्टिविटी पर उनके फैंस की नजर रहती है और प्रियंका भी अपने फैंस को निराश नहीं करती, लगातार सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर प्रियंका ने परिवार के साथ कुछ समय बिताया और इस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. प्रियंका, पति निक जोनस और अपनी बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की.

यह भी पढ़ें

बेटी और पति के साथ नजर आईं प्रियंका

तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास और अपनी 11 महीने की बेटी मालती मैरी के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल, प्रियंका और निक बेटी के साथ एक्वेरियम घूमने गए थे, ये तस्वीर वहीं की है.तस्वीर में, प्रियंका और निक एक जेलिफ़िश को देख रहे हैं. बेटी मालती को निक अपनी गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने हार्ट इमोटिकॉन से बेटी का चेहरा छुपाया है. तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ‘फैमिली’. प्रियंका के इस क्यूट फैमिली फोटोग्राफ पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, मुझे भी ऐसी फैमिली चाहिए. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, आपने मेरा दिन बना दिया.

नहीं दिखाया बेटी का चेहरा

बता दें कि अक्सर प्रियंका और निक अपनी बेटी मालती मैरी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखा. सभी तस्वीरों में बेटी के चेहरे पर हार्ट इमोटिकॉन नजर आता है. प्रियंका ने हाल ही में निक के साथ अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाई. इस जोड़े ने 1 दिसंबर 2018 में राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम से शादी की थी. 

Featured Video Of The Day

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर हमलावर हुई बीजेपी

Source link

malti marie chopra jonasnick jonaspriyanka chopra