पंजाब : RPG हमले में दो नाबालिग सहित 6 लोग पकड़े, DGP बोले – कनाडा में रह रहा गैंगस्‍टर है मास्‍टरमाइंड

पिछले सात महीनों में इस तरह का दूसरा हमला था. 

चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के तरन तारन जिले में एक पुलिस थाने पर हाल ही में हुए रॉकेट संचालित ग्रेनेड (आरपीजी) हमले के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, गुरलाल सिंह गहला, गुरलाल सिंह उर्फ लाली, जोबान प्रीत सिंह और दो नाबालिगों के रूप में की गई है. 

यह भी पढ़ें

Source link

PunjabRPG AttackTarn Taran RPG Attack