तुम जानते नहीं, मैं कौन हूं…प्लेन में बुरी तरह लड़ने लगे यात्री, वायरल हुआ Video, लोग बोले- फ्लाइट में घर वाली फीलिंग…

तुम जानते नहीं, मैं कौन हूं…प्लेन में बुरी तरह लड़ने लगे यात्री, वायरल हुआ Video

एक शख्स का अपने सह-यात्री के साथ फ्लाइट में लड़ाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसे McAdams नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था और जाहिर तौर पर इसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. क्लिप को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर बीइंग एविएटर्स नामक पेज द्वारा शेयर किया गया था. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में किसी ने दावा किया कि वीडियो पुराना है.

यह भी पढ़ें

वीडियो को मैकएडम्स ने 14 दिसंबर को शेयर किया था. मैकएडम्स ने अपने ट्विटर बायो में खुद को पायलट बताया है. 12-सेकंड की क्लिप में, एक शख्स को अपने एक सह-यात्री के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है. शख्स ने चिल्लाते हुए कहा, “जब मैं बोलता हूं तो कोई नहीं बोलता. मैं तुमसे कह रहा हूं, मुझसे इस तरह बात मत करो. तुम नहीं जानते कि मैं कौन हूं.” 

देखें Video:

बाकी यात्रियों को दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 16 हजार से अधिक बार देखा गया है. इस पर यूजर्स के कई रिएक्शन भी आए. एक यूजर ने लिखा, “कितना दुखद. इसे रोड रेज नहीं एयर रेज कह सकते?” 

 

Featured Video Of The Day

शाहरुख खान ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में छुए बिग बी के पैर

Source link

fight in planefight videohomely feelingMan fighting with co passenger on flightMan fights with co passenger on flightpassengers fight on flightpassengers fight on planeplanetrending videoviral fight videoviral videoप्लेन में बुरी तरह लड़ने लगे यात्रीप्लेन में लड़ने लगे यात्रीफ्लाइट में घर वाली फीलिंगफ्लाइट में यात्रियों के बीच लड़ाईफ्लाइट में लड़ने लगे यात्रीफ्लाइट में लड़ाई का वीडियोवायरल वीडियो