Windfall Tax Cut: सरकार ने Crude Oil पर विंडफॉल टैक्स घटाया, ATF-Diesel के एक्सपोर्ट ड्यूटी में भी हुई कटौती

Windfall Tax Cut on Crude Oil Diesel and ATF: नई दरें आज यानी 16 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

नई दिल्ली:

Windfall Profit Tax Cut: भारत सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित क्रूड ऑयल (Domestic Crude Oil)  के निर्यात पर  विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) में कटौती करने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने कल यानी 15 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करके इस बात की घोषणा की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार की तरफ से क्रूड ऑयल  (Crude Oil) पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को घटा दिया गया है. इसके साथ ही एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) और डीजल (Diesel) के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी भी घटा दी गई है.

यह भी पढ़ें

इसको लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि घरेलू उत्पादित कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल पर लगाए गए विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स (Windfall Profit Tax) को 4,900 रुपये प्रति टन से कम करके 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. क्रूड ऑयल के विंडफॉल टैक्स में की गई कटौती के बाद नई दरें आज यानी 16 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

सरकार ने डीजल (Diesel) के एक्सपोर्ट टैक्स (Export Tax) को 8 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने का ऐलान किया है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी एटीएफ (ATF) के एक्सपोर्ट टैक्स को घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है, जो पहले 5 रुपये प्रति लीटर था.

Featured Video Of The Day

“संगठन सर्वोपरि है, व्यक्ति आते-जाते रहते हैं”: कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Source link

ATFATF costATF excise dutyAviation Turbine Export Dutyaviation turbine fuel priceAviation Turbine Fuel PricesCrude OilDieseldiesel excise dutyDiesel exportsDiesel pricediesel price todayDiesel ratediesel rate todayWindfall profit taxWindfall taxWindfall tax cutWindfall Tax IndiaWindfall Tax Latest NewsWindfall Tax NewsWindfall tax on oil retailersएटीएफएटीएफ प्राइसएयर टरबाइन फ्यूलकच्चे तेलक्रूड ऑयलक्रूड ऑयल निर्यातक्रूड ऑयल निर्यात टैक्सडीजलडीजल निर्यातविंडफॉल टैक्स