चेहरे पर दिखने लगी हैं झाईंया तो कच्चे दूध का इस तरह करना शुरू कर दीजिए इस्तेमाल, Pigmentation होने लगेगी कम 

Pigmentation Home Remedies: दूध से इस तरह हटेंगी झाईंया. 

खास बातें

  • झाइयों को दूर करता है दूध.
  • धब्बे होने लगेंगे हल्के.
  • कई नुस्खे आते हैं काम.

Skin Care: धूप या धूल-मिट्टी के कारण स्किन पर झाईंयों की दिक्कत हो जाती है. झाईंया या चेहरे पर दिखने वाले धब्बे हार्मोनल इंबेलेंस, खराब जीवनशैली और खानपान की बुरी आदतों के चलते हो सकता है. इसलिए समय रहते इन झाईंयों (Pigmentation) को दूर करने के लिए कुछ कारगर घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है. कच्चा दूध (Raw Milk) भी उन घरेलू नुस्खों में से एक है जो झाईंयों को दूर करने में बेहद काम आता है. यहां जानिए झाईंयों पर कच्चे दूध को किस तरह लगाया जा सकता है जिससे कम समय में ही अच्छा असर दिखने लगे. 

यह भी पढ़ें

गर्दन धूप से हो गई है काली और दिखने लगा है मैल, तो आज ही अपनाकर देखें ये 5 नुस्खे, साफ दिखने लगेगी Neck 

झाईंयों के लिए कच्चा दूध | Raw Milk For Pigmentation 

सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी दूध का बेहतरीन प्रभाव देखने को मिलता है. इसे डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) और पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए और काले गहरे धब्बों को हल्का करने के लिए भी लगाया जा सकता है. कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के लिए उसमें रूई डुबोएं और सर्कुलर मोशन में रूई को घुमाते हुए दूध को चेहरे पर मलें. झाइयों पर दूध को 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. रोजाना इस नुस्खे को अपनाने पर झाइयां कम होती नजर आने लगेंगी. 

ये नुस्खे भी आएंगे काम 

  • झाईंयों को हटाने के लिए कच्चे दूध के अलावा और भी नुस्खे काम में आते हैं. आप झाईंयों को कम करने के लिए टमाटर (Tomato) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. टमाटर के रस को एक कटोरी में निकालें और चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. आप टमाटर का टुकड़ा काटकर भी सीधे चेहरे पर मल सकते हैं. 
  • चंदन को भी झाईंया कम करने के लिए लगाया जा सकता है. चंदन लगाने के लिए चंदन के पाउडर में गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर फेस मास्क की तरह आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. 
  • अगर आपके घर में एपल साइडर विनेगर है तो आप झाईंयों के लिए एपल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सादे पानी में एक से 2 चम्मच एपल साइडर विनेगर को निकालकर रूई की मदद से इसे झाइयों पर लगाना है और 10 मिनट बाद धो लेना है. इस बात का ध्यान रखें कि आप एपल साइडर विनेगर पानी में मिलाए बिना कभी इस्तेमाल ना करें. साथ ही, इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार ही अपनाएं रोजाना नहीं. 

Women’s Health: महिलाओं की सेहत को दुरुस्त रखता है किशमिश का सेवन, खाने पर मिलते हैं ये 5 फायदे 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day

लव जिहाद रोकने के लिए कमेटी? बीजेपी कर रही सरकार की पहल का स्वागत

Source link

apple cider vinegar for pigmentationchehre ke kale dhabbehow to lighten pigmentationhow to lighten skinhow to remove pigmentationjhaiya home remediesjhaiya jhaiyo ke gharelu upaykachcha doodhlifestylePigmentationRaw Milkraw milk benefitsraw milk benefits for skinraw milk for pigmentationtomato for pigmentationways to use raw milk for pigmentationकच्चा दूधचेहरे की झाइयांझाइयांझाइयों के लिए कच्चा दूध