आतंकी हरकतों के लिए धन जुटाने में लगे लोगों पर पुलिस की नजर : डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (फाइल फोटो).

जम्मू:

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि कुछ तत्व आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोग पुलिस के रडार पर हैं. सिंह ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और केंद्र शासित प्रदेश में युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए मादक पदार्थ पहुंचा रही हैं.

यह भी पढ़ें

सीमावर्ती जिले पुंछ में पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा, ‘‘हाल में आतंकी वित्त पोषण मामलों का भंडाफोड़ किया गया है, फिर भी ऐसी खबरें हैं कि कुछ तत्व आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं जो लगातार (हमारे) रडार पर हैं.”

डीजीपी ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी मादक पदार्थ तस्करों की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक की अध्यक्षता भी की. इस दौरान सिंह ने अधिकारियों को आतंकवाद और आतंकवादी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने के लिए अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए रखने का निर्देश दिया.

Featured Video Of The Day

कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद को लेकर अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

Source link

DGP Dilbag SinghDrugsjammu and kashmirJammu kashmir policePakistanterrorist activitiesआतंकीआतंकी गतिविधियांजम्मू-कश्मीरजम्मू-कश्मीर पुलिसडीजीपी दिलबाग सिंहपाकिस्तानमादक पदार्थ