कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद : अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करें इंतजार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की.

नई दिल्ली :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस मुलाकात के बाद अमित शाह ने कहा कि, सीमा के मुद्दे पर दोनों मुख्यमंत्रियों से बात की, बातचीत अच्छे माहौल में हुई. इस बात पर सहमति बनी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं करता, कोई राज्य सरकार दावा नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दो राज्यों के बीच सीमा विवाद पर चर्चा के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की. अमित शाह ने कहा कि विवाद का समाधान बातचीत से होना चाहिए. दोनों राज्यों के तीन-तीन मंत्रियों की कमेटी बनेगी. उन्होंने कहा कि, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच अच्छी सहमति बनी है. इसको राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा को लेकर विवाद 1957 में भाषाई आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के बाद से जारी है. महाराष्ट्र बेलगावी पर दावा करता है, जो कि तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था. इस इलाके में मराठी भाषी आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. महराष्ट्र ने 814 मराठी भाषी गांवों पर भी दावा किया है जो कि वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं.

कर्नाटक राज्य पुनर्गठन अधिनियम और 1967 और महाजन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भाषाई आधार पर सीमांकन को दिए गए अंतिम रूप का पालन करता है. उसका दावा है कि बेलगावी राज्य का एक अभिन्न अंग है. 

Featured Video Of The Day

देस की बात : दिल्ली में स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक, 2 आरोपी हिरासत में

Source link

Amit ShahBasavaraj BommaiBorder DisputeEknath ShindeKarnatakaKarnataka and MaharashtraMaharashtrameetingअमित शाहएकनाथ शिंदेकर्नाटक और महाराष्ट्रबसवराज बोम्मईबैठकसीमा विवाद