Science Project Blast: झारखंड के एक कॉलेज का वीडियो इंटरनेट पर हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है. दरअसल, झारखंड के घाटशिला कॉलेज (Ghatshila College) में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई थी, जहां छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए रॉकेट में कुछ गड़बड़ी होने से विस्फोट हो गया. इस घटना में कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Jharkhand | Students received injuries after their science project exploded during the model exhibition held at Ghatshila College earlier today. As per the college professor, around 11 students were injured, non of them critical. pic.twitter.com/5D1RUNRZJM
— ANI (@ANI) December 12, 2022
बताया जा रहा है कि, बीते सोमवार घाटशिला कॉलेज में एक मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई थी, जिसमें साइंस के बच्चे अपने-अपने प्रोजेक्ट को दिखाने के लिए वहां पहुंचे थे. इस साइंस मॉडल प्रदर्शनी में छात्रों ने रॉकेट समेत कई उपकरणों को प्रदर्शित किया था. हालांकि, प्रदर्शनी के दौरान एक रॉकेट का मॉडल फट गया (science project exploded), जिसके कारण कई बच्चे घायल हो गए.
टीचर के मुताबिक, ‘ये विस्फोट शायद कनेक्शन में गलती की वजह से हुआ है.’ बताया जा रहा है कि, रॉकेट को खुली जगह में उड़ाने की तैयारी चल ही रही थी कि, तभी किसी दूसरे बच्चे ने उड़ने के बजाय फटने वाला बटन दबा दिया, इस कारण रॉकेट उड़ने से पहले ही फट गया, जिसके चलते आसपास खड़े बच्चे इसकी चपेट में आ गए.
Featured Video Of The Day
G-20 समिट को लेकर दिल्ली के ड्राइवरों को दी जा रही विदेशी भाषा की ट्रेनिंग