Bollywood New Moms 2022: आलिया से लेकर सोनम तक इन अभिनेत्रियों ने इस साल दी गुड न्यूज, घर में गूंजी किलकारियां

ये अभिनेत्रियां साल 2022 में बनीं मां

नई दिल्ली :

Bollywood New Moms 2022: बॉलीवुड के लिए ये साल अपनी फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहा, क्योंकि इस साल बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेसेस ने एक नई जर्नी शुरू की. मां के तौर पर एक नई यात्रा शुरू करने वालीं अभिनेत्रियों में बॉलीवुड की नामचीन एक्ट्रेसेस शामिल हैं. मां बनने का सुख पाने वालीं ये अभिनेत्रियां साल भर सुर्खियों में रहीं. कभी अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट को लेकर तो कभी बच्चे के साथ तस्वीर शेयर कर इन अभिनेत्रियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

यह भी पढ़ें

आलिया भट्ट

कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद एक प्राइवेट सेरेमनी में 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी कर ली. इसके बाद जून में सोनोग्राफी के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने मां बनने की खबर सभी के साथ साझा की. इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस बेहद खुश हुए और हर किसी की जुबान पर ये खबर छाई रही. आलिया ने बेबी बंप के साथ कई इवेंट भी अटेंड किए. इस दौरान के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. 6 नवंबर को आलिया ने बेटी को जन्म दिया.  

सोनम कपूर

इसी साल मार्च में सोनम कपूर ने अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की. 20 अगस्त को सोनम कपूर और आनंद आहूजा माता पिता बने, सोनम ने बेटे वायु को जन्म दिया. सोनम का प्रेगनेंसी फोटोशूट काफी चर्चा में रहा, एक्ट्रेस व्हाइट कलर के फ्रंट ओपन हाई स्लिट गाउन में अपनी नेकेड टमी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में शादी की थी, करीब छह साल बाद दोनों को माता-पिता बनने की खुशी मिली. बिपाशा ने 12 नवंबर बेटी को जन्म दिया. इसके पहले बिपाशा की प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरें हर जगह वायरल हुई. नेक्ड टमी फ्लॉन्ट करती बिपाशा को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.  

देबीना बनर्जी

टीवी की मशहूर जोड़ी देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी भी इस साल माता-पिता बने. देबिना ने 11 नवंबर को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया. पहली बेटी के जन्म के चंद महीने बाद ही दूसरी प्रेगनेंसी को अनाउंस कर देबिना ने सभी को चौंका दिया. देबिना की प्रेगनेंसी फोटोशूट को लेकर भी काफी विवाद हुआ. रिवीलिंग फोटोशूट करवा कर देबिना ने खूब सुर्खियां बटोरीं.

Featured Video Of The Day

नीतीश कुमार बोले, तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाकर सारे काम कराएंगे

Source link

Alia BhattBipasha Basubollywood momsbollywood new moms 2022debina banerjeenew moms 2022Sonam Kapoorन्यू मॉम्स 2022