UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट, 58 लाख स्टूडेंट को डेटशीट का इंतजार

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली:

UP Board Class 10th-12th Exam DateSheet 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. सीआईएससीई के साथ कई अन्य स्टेट बोर्ड ने भी साल 2023 में होना वाले बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपने बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का इंतजार है. यूपी बोर्ड (UP board) के लगभग 58 लाख छात्र बेसब्री से बोर्ड एग्जाम डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बहुत जल्द कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी करेगा. बोर्ड परीक्षा तारीखों की घोषणा भी जल्द करेगा. जैसे ही बोर्ड द्वारा डेटशीट का ऐलान किया जाएगा, यूपी बोर्ड से बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (board exam datesheet) डाउनलोड कर सकेंगे. 

Source link

12th Exam 2023 Date Sheet12th Exam Date 2023Board Exam 2023download 10theduinUP BOAup boardup board 10th date sheet 2023UP Board Class 10thUP Board Class 10th-12th Exam DateSheet 2023UP Board Date Sheet 2023UP Board Exam 2023up board exam date 2023UP Board Exam DateSheet 2023up board high school time table 2023up board inter time table 2023upmspupmsp high school time tableupmsp inter time tableupmsp.edu.inयूपी बोर्ड टाइम टेबल 2023यूपी बोर्ड डेटशीट 2023