Election Results 2022 : गुजरात में BJP की वापसी, हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत

Assembly Election Results: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे.

नई दिल्ली :

Election Results:  भाजपा ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. शाम 4.40  बजे तक गुजरात में अब तक 118 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं, जिसमें से 102 सीट पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा कांग्रेस ने आठ, आम आदमी पार्टी चार, तीन निर्दलीय और एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 68 में से 52 सीटों के नतीजे आ चुके हैं, जिनमें से 32 पर कांग्रेस, 17 पर भारतीय जनता पार्टी और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें

Source link

AAPAssembly Election Result 2022BJPCongressElection Result Live UpdateElection Results 2022 LiveGujaraj Himachal Election ResultGujarat Assembly Election ResultHimachal Pradesh Assembly Election Resultआम आदमी पार्टीकांग्रेसगुजरात चुनाव परिणामगुजरात हिमाचल चुनाव परिणामचुनाव नतीजे 2022चुनाव परिणाम लाइव अपडेटबीजेपीविधानसभा चुनाव परिणाम 2022हिमाचल चुनाव परिणाम