UPPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
दो हजार से ज्यादा पद
आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में मेडिकल ऑफिसर के 2,382 पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली है. ये भर्तियां गाइनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेसिस्ट, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन, ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट विभाग में की जाएंगी.
कितना देना शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 25 रुपये और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित मेडिकल विषय में एमएस डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
Featured Video Of The Day
Video: गुजरात में BJP की बढ़त का जोरदार जश्न, जमकर फोड़े जा रहे हैं पटाखे