MCD Election Results: इस एक्टर ने ‘आप’ को दी जीत की बधाई, कहा- अब बीजेपी अगले 25 सालों तक चुनाव नहीं जीतेगी

इस एक्टर ने ‘आप’ को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जबरदस्त जीत हासिल की है. इस शानदार जीत के लिए हर कोई अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं को बधाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि एमसीडी में इस चुनाव को जीतकर आप पार्टी ने 15 साल से सत्ता संभाल रही बीजेपी को बाहर किया है. इसके साथ ही आप सरकार ने बीजेपी को दिल्ली की हर एक सत्ता के मुक्त कर दिया है. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके (कमाल आर खान) ने आप सरकार को जीत की बधाई दी है और बीजेपी की हार पर चुटकी ली है. 

 

केआरके ने यह भी दावा किया है कि अब अगले 25 सालों तक बीजेपी दिल्ली की किसी भी सत्ता में नहीं आएगी. यह बात अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए कही हैं. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी बेबाकी से बोलते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एमसीडी चुनाव में आप को जीत की बधाई दी है और बीजेपी की हार पर चुटकी ली है.

यह भी पढ़ें

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आखिरकार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बीजेपी मुक्ति कर दिया. अब बीजेपी दिल्ली के लिए अगले 25 सालों तक चुनाव नहीं जीत सकेगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाई.’ सोशल मीडिया पर केआरके के यह ट्वीट वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नतीजों की बात करें तो अब तक आप ने 133 सीटें, बीजेपी 101, कांग्रेस 6 और निर्दलीय ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का शासन था. 

Featured Video Of The Day

MCD चुनाव में जीत पर सौरभ भारद्वाज बोले- ‘1 साल के अंदर कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे’

Source link

aam aadmi partyAam Aadmi Party winAAPAAP winArvind KejriwalDelhi MC Election ResultsDelhi MCD Election ResultsDelhi MCD Election Results 2022Delhi MCD Election Results 2022 Live Updateselection resultsFilm memeskamaal r khanKRKMCD Election ResultsMCD electionsMCD Elections 2022MCD Elections memesMCD ResultsMunicipal Election Resultsअरविंद केजरीवालआपआप जीतआम आदमी पार्टीआम आदमी पार्टी जीतदिल्ली नगर निगम परिणामदिल्ली नगर निगम परिणाम 2022दिल्ली नगर निगम रिजल्ट्सदिल्ली नगर निगम रिजल्ट्स 2022नगर निगम परिणाम 2022