दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर कौन काबिज़ होगा, इसके लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में आप को बहुमत मिल गया है. AAP 133, बीजेपी 103, कांग्रेस 10 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.111 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 48 बीजेपी, 58 पर आप, 4 पर कांग्रेस ,1 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से बीजेपी का शासन है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 181 सीटें मिली थीं. इस बार तीनों नगर निगम को साथ मिलाकर चुनाव हुए हैं. साथ ही परिसीमन कर कुल सीटों की संख्या भी 250 कर दी गई थी.
गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई. एमसीडी के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को चुनाव हुआ था, जिसमें कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में 50.48 फीसदी मत पड़े थे. ‘आप’ और भाजपा दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनाव में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस खोई हुई जमीन हासिल करना चाहती है हालांकि, अधिकांश चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों ने भाजपा पर ‘आप’ की भारी जीत और कांग्रेस के तीसरे स्थान पर रहने का पूर्वानुमान जताया है.
Here Are The Key Live Updates On MCD Election Results –
134 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 54 बीजेपी, 75 पर आप, 4 पर कांग्रेस ,1 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
111 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 48 बीजेपी, 58 पर आप, 4 पर कांग्रेस ,1 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
89 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 45 बीजेपी, 39 पर आप, 4 पर कांग्रेस ,1 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
सुल्तानपुरी ए वार्ड से AAP की बॉबी किन्नर चुनाव जीतीं
सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्नर चुनाव जीत गई हैं. बॉबी इन चुनावों में बहुत चर्चा में थीं.
68 सीटों के नतीजे आ गए हैं. 32 पर बीजेपी, 31 पर आप, 4 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
एमसीडी चुनावों के तहत 53 सीटों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें 26 पर बीजेपी, 23 पर आप, 3 पर कांग्रेस और 1 पर अन्य ने जीत दर्ज की है.
MCD Election Results: एमसीडी चुनावों में 35 सीटों के नतीजे आए
एमसीडी चुनावों में 35 सीटों के नतीजे भी आ गए हैं. बीजेपी के खाते में 17 सीटें व आप के खाते में 15 सीटें और कांग्रेस 2 सीटें जीती है.
MCD Election Results: 50 प्रतिशत वोटों की गिनती हई पूरी
50 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी हो गई है. रुझानों में 126 पर आप, 105 पर बीजेपी और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. AAP 130, बीजेपी 104, कांग्रेस 9 और अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. AAP 125, बीजेपी 110, कांग्रेस 9 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.
#ResultsWithNDTV | MCD चुनाव के रुझानों के बीच आप दफ्तर में जश्न की तैयारियां #MCDElections2022pic.twitter.com/MalJ4T1x4L
– NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
जानें रुझानों पर शहजाद पूनावाला ने क्या कहा….
#ResultsWithNDTV | शुरुआती रुझानों पर क्या बोले बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ? #MCDElectionspic.twitter.com/8TS8vdLz0v
– NDTV India (@ndtvindia) December 7, 2022
Election Results: 5 सीटों के रिजल्ट आए और तीन बीजेपी और दो आप के खाते में
पांच सीटों के रिजल्ट आगे, तीन बीजेपी और दो आप के खाते में गईं.
बीजेपी ने मोहन गार्डन की सीट जीत ली है.
MBD Election Results: 73 लाख में से 14 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी
अब तक 73 लाख में से 14 लाख से ज्यादा वोटों की गिनती पूरी हो गई है. O.78 प्रतिशत वोट नोटा अब तक.
Delhi Elections: शुरुआती रुझानों में आप फिर हुई बीजेपी से आगे
शुरुआती रुझानों में फिर आम आदमी पार्टी अब बीजेपी से आगे हो गई है. AAP 124 और BJP 117 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में AAP-120 , BJP-119, Congress-10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में AAP-120 , BJP-117, Congress-11सीटों पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में AAP-126 , BJP-109, Congress-13 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में AAP-127 , BJP-107, Congress-13 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
बीजेपी 114, आप 111 और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में AAP-110, BJP-108, Congress-12 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
Delhi MCD Results: शुरुआती रुझानों में BJP 103 सीटों पर और AAP 101 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में AAP-101, BJP-103, Congress-12 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में AAP-88, BJP-111, Congress-8 पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में AAP-89, BJP-83, Congress-8 पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में AAP-78, BJP-57, Congress-7 पर आगे चल रही है.
Delhi Chunav: मनीष सिसोदिया पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल के घर
एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिलहाल सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं.
शुरुआती रुझानों में AAP-55, BJP-38, Congress-8 पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में AAP-35, BJP-28, Congress-7 पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में AAP-27, BJP-20 पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में अबुल फजल एनक्लेव से आम आदमी पार्टी के वाजिद खान आगे हैं और कांग्रेस से अरीबा खान पीछे.
शुरुआती रुझानों में AAP-5, BJP-1 पर आगे चल रही है.
एमसीडी चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. तस्वीरें CWG Village Sports Complex की हैं.
The counting of votes for the #MCDElections2022 begins in Delhi. Visuals from CWG Village Sports Complex. pic.twitter.com/QGFKN505pj
– ANI (@ANI) December 7, 2022
Delhi Results: एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू
एमसीडी चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में स्थिति साफ होने लगेगी कि एमसीडी में कौन काबिज होने जा रहा है.
आप और भाजपा दोनों ने 250 उम्मीदवार उतारे थे, जबकि कांग्रेस के पास 247 उम्मीदवार थे. इसके अलावा 382 निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे हैं. अन्य दलों में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 132 वार्डों, राकांपा ने 26 और जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 पर चुनाव लड़ा.
वोटिंग से पहले ही बीजेपी और आप के दफ्तर पर गहमागहमी तेज हो गई है. एक्जिट पोल्स में आप की जीत के आसार जताए गए हैं जबकि बीजेपी का कहना है कि एक्जिट पोल गलत साबित होंगे.
एमसीडी चुनावों की मतगणना से पहले भाजपा ने उम्मीद जताई है कि नतीजे उनके पक्ष में आएंगे. एग्जिट पोल से पता चला है कि एमसीडी चुनावों में आप को बंपर जीत मिलने के आसार हैं. दिल्ली बीजेपी के महासचिव दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल को गलत साबित करेंगे और बीजेपी एमसीडी पर फिर से राज करेगी. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अभी एक्जिट पोल की भविष्यवाणियों पर यकीन करना जल्दबाजी होगी.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
मतगणना केंद्र शास्त्री पार्क, यमुना विहार, मयूर विहार, नंद नगरी, द्वारका, ओखला, मंगोलपुरी, पीतमपुरा, अलीपुर और मॉडल टाउन सहित क्षेत्रों में स्थित हैं.
Election Results: एमसीडी चुनावों के लिए मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती की तैयारियां पूरी कर ली गई और बुधवार को होनी वाली मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
MCD Results: एग्जिट पोल में आप की जीत के अनुमान के बाद केजरीवाल ने दी थी दिल्लीवासियों को दी बधाई
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में पार्टी की भारी बहुमत के साथ जीत के अनुमान के बाद मंगलवार को दिल्ली की जनता का आभार जताया था.
एमसीडी चुनाव के Poll of Exit Polls में आम आदमी पार्टी के प्रभावी जीत हासिल करने का अनुमान जताया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के पहले Exit Poll (आज तक) के अनुमान के अनुसार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. आज तक के एक्जिट पोल में AAP को एमसीडी चुनाव में 250 में से 149 से 171 वार्डों पर जीत मिलती बताई गई हैं. Times Now के एक अन्य exit poll में AAP को 146 से 156 सीटें मिलती बताई गई हैं. Aaj Takके Exit Poll में बीजेपी को 69 से 91 के बीच वार्डों में जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि Time Nows ने पार्टी को 84 से 94 के बीच वार्डों में जीत मिलने की संभावना जताई है. (यहां पढ़ें पूरी स्टोरी)
MCD Election Results: मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी
एमसीडी के परिणाम के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
MCD Election: मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी
एमसीडी के परिणाम के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
Featured Video Of The Day
भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ाया रेपो रेट, 0.35 फीसदी की हुई बढ़ोतरी